सेन समाज ने की सांसद से मुलाकात, रखी अपनी ये बात

बालोद। मोहन मंडावी सांसद लोकसभा कांकेर से उनके निवास कांकेर में सेन समाज के पदाधिकारियों ने भेट मुलाकात कर समाजिक भवन हेतु राशि स्वीकृत के लिए अपनी पुरानी मांगो को स्मरण कराया। समाज के लोगों ने कहा ग्रामपंचायत जमरुवा द्वारा दी गई भूमि का पंचायत प्रस्ताव नक्शा खसरा है। सभी दस्तावेज सहित आवेदन प्रस्तुत किया गया। सांसद ने आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे सांसद निधि कि राशि महामारी को समाप्त करने में लगाई गई है। जैसे ही मार्च अप्रैल मे फंड की व्यवस्था होगी, सेन समाज को जमरुआ में भवन निर्माण हेतू दस लाख की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। सेन समाज से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शहर महामंत्री संतोष कौशिक, करहीभदर इकाई अध्यक्ष मुनी सेन, सेतु राम सेन रोहित सेन, ऋषी सेन, रामकृष्ण सेन, भुवन सेन सहित सेन समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।