Thu. Sep 19th, 2024

धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वालों पर हो कड़ी कानूनी कार्यवाही- जनजातीय गौरव समाज

बालोद। गत दिनों पाटेश्वर धाम आश्रम के श्री हनुमान गौ शाला में जनजातीय गौरव समाज जिला बालोद के तत्वाधान में जनजातीय जागरण संगोष्ठी व सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रदेश स्तरीय आदिवासी नेताओं का आगमन हुआ। उक्त आयोजन में जनजातीय गौरव समाज द्वारा क्षेत्र में अशांति व सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले कुछ व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु बालोद जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन बनाया गया था। जिसे सौंपा गया। ज्ञापन संगठन के प्रदेश इकाई द्वारा बनाया गया था। जिसमे संरक्षक व पूर्व कैबिनेटमंत्री केदार कश्यप , प्रदेशाध्यक्ष एम डी ठाकुर , महासचिव विकास मरकाम , पूर्व विधायक भोजराज नाग , निलचंद गढ़े आदि महत्वपूर्ण सामाजिक नेताओं की सहमति रही एवं संगोष्टि में उपस्थित 18 गॉंव के सैकड़ों आदिवासी बंधुओं बहनों के भी सहमत होने के हस्ताक्षर हैं। शिकायत पत्र में मोहला मानपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति व उनके ही साथी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांव- गांव जाकर गणेश व दुर्गा स्थापना न करने, रक्षाबंधन न मनाने व अन्य महत्वपूर्ण सनातनी त्यौहारों को न मानने हेतु जबरन लोगों को बाध्य करना एवं कुछ दिनों पूर्व आयोजित डोकला धाम से पाटेश्वर धाम तक जा रहे कांवड़ यात्रा को अनावश्यक प्रभावित कर विवाद की स्थिति उत्पन्न करने वाले विषयों का उल्लेख किया गया है एवं इसी प्रकार के ज्ञापन छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके एवं राजनांदगांव कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी आने वाले दिनों में सौंपा जाएगा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे को विषय से अवगत कराते हुए जनजातीय गौरव समाज जिला बालोद के जिलाध्यक्ष सोमेश सोरी ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग जो समाज का आड़ लेकर षड्यंत्र पूर्वक क्षेत्र में धार्मिक माहौल को खराब कर अनावश्यक अशांति पैदा करना चाहते हैं जो कि संवैधानिक रूप से उचित नही हैं ऐसे लोगों पर कार्यवाही हो। साथ ही डौन्डी क्षेत्र से आदिवासी समाज के पदाधिकारी देवेंद्र माहला व बालोद क्षेत्र के आदिवासी समाज के पदाधिकारी पालक ठाकुर के द्वारा भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। उक्त ज्ञापन को जिला इकाई द्वारा सौंपा गया, ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष सोमेश सोरी, देवेंद्र माहला, पालक ठाकुर, शरद ठाकुर, प्रवीण उईके, सेवकराम सोरी, बन्नुराम चनापे, दिलीप तोपार्य एवं अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page