तारे ज़मीन पर के तर्ज में होगा जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आज लाटाबोड़ में

बालोद। जय कुँवारी माता शिक्षण समिति लाटाबोड़ के तत्वाधान में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक स्कूल द्वारा 18 सितंबर शनिवार को जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है।जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जिला बालोद के- 20 माध्यमिक ,एवं 80 प्राथमिक स्कूल, सहित 20 से ज़्यादा सरकारी स्कूल के 2-2 बच्चे अपनी बौद्धिकता का परिचय देते हुए चित्रकला का प्रदर्शन करेंगे।
प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी के अनुसार इस प्रतियोगिता को 2 वर्ग में बांटा गया है। पहले वर्ग में 1-5वी तक के बच्चे आएंगे और दूसरे वर्ग में 6-8 वी के बच्चे आएंगे। दोनों वर्ग को 1-5 तक इनाम के रूप में प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष कश्चित साहू ने कहा कि बच्चे इस कोरोना काल में पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों जैसे खेल,नृत्य, बौद्धिक ,एवं विभिन्न कलाओं से थोड़ी दूर हो चुके है,हमारा प्रयास बच्चों को उत्साहित करना और पढ़ाई के साथ-साथ उनमें छुपी विभिन्न कलाओं के प्रति उत्साहित करना है। इस आयोजन में विभिन्न अतिथि का आगमन होगा और उनका मार्गदर्शन बच्चों को प्राप्त होगा।

You cannot copy content of this page