बड़ी खबर- कुरूद में स्कूटी जली, शिक्षिका बची, देखिये घटना की लाइव वीडियो
दादु सिन्हा, धमतरी। धमतरी में कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुहकुहा के पास चलती स्कूटी में आग आग लग गई। चलती स्कूटी में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार होकर शिक्षिका सरिता श्रीवास कुरुद निवासी कुरुद से हाई स्कूल भैंसमूडी पढ़ाने के लिए जा रही थी। इस दौरान कुहकुहा हाई स्कूल के पास उनको स्कूटी चलाते वक्त गर्म भाप का एहसास हुआ। तब उन्होंने स्कूटी रोकी और रोककर डिक्की खोलकर देखी तो देखते ही देखते जल कर राख हो गई।
तब उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। और ग्रामीणों ने आग को बुझाने बड़ी मेहनत भी की। लेकिन कोशिश के बावजूद स्कूटी जलकर राख हो गई। शिक्षिका सरिता श्रीवास की जान बाल बाल बच गई। जो कि अभी सुरक्षित है। वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई में कुरुद पुलिस जांच में जुट गई है।