जड़ी बूटी से बच्चा पैदा होने का सपना दिखाकर 72 हजार की ठगी, डौंडी पुलिस व साइबर सेल ने रायपुर के दो शातिर को पकड़ा
बालोद। बालोद जिले में धोखाधड़ी के कई किस्से सामने आ चुके हैं उनमें एक नया मामला अब जड़ी बूटी के जरिये बच्चा पैदा करवाने के नाम पर ठगी का सामने आया है। रायपुर के दो शातिरों ने डौंडी इलाके के ग्रामीण को इसी तरह ख्वाब दिखाकर 72 हजार की ठगी की है। जिसमें साइबर सेल व डौंडी पुलिस ने दो लोगों को पकड़ भी लिया है।पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर व थाना प्रभारी डौण्डी अनिल ठाकुर के नेतृत्व में थाना डौण्डी के अपराध में जड़ीबूटी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु एक विशेष टीम तैयार किया गया था। उक्त प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।
क्या था मामला
पुलिस के अनुसार 2 अगस्त को प्रार्थी हिरम निषाद ग्राम पेन्ड्री थाना डौण्डी के घर दो अज्ञात आरोपी आये और आयुर्वेदिक दवाई खाने से बाल बच्चा आ जाता है, कहकर प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर उसे जड़ीबूटी देकर उससे 40000 रूपये नगद एवं फोन पे के माध्यम से 32000, कुल 72000 रूपये की ठगी कर फरार हो गये थे । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में अपराध क्रमांक -154/2021, धारा- 420,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया था। अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया था। टीम द्वारा आरोपियो के संबध मे जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें आरोपी अपने निवास स्थान से फरार थे । टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आरोपियो के पुख्ता जानकारी प्राप्तकर टीम थाना पिथौरा जिला महासमुंद जाकर प्रकरण के 2 आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे 16 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
केस सुलझाने में इनकी रही भूमिका
उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर व थाना प्रभारी डौण्डी अनिल ठाकुर , सउनि अरविंद साहू, प्रधान आरक्षक ज्ञानेष चंदेल, आरक्षक संदीप यादव ,आरक्षक आकाष दुबे ,आरक्षक दमन वर्मा, आरक्षक पूरन देंवागन, आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
ये हैं गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता
शशि मण्डावी पिता रंजित मण्डावी उम्र 38 वर्ष पता -ग्राम निलिजा पोस्ट- सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग), नारायण गोड़ पिता कब्बू सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष पता -ग्राम निलिजा पोस्ट- सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग.) हैं। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार सीजी 04एनई-1573, टाटा टैंगो एक्सटी , नगदी 10,000 रूपये जब्त किया गया।
इस तरह आये झांसे में पति, पत्नी
शिकायत करने वाली हिरम निषाद पति शशीकांत निषाद उम्र 29 साल निवासी पेन्ड्री थाना डौंडी जिला बालोद निवासी ने बताया कि मेरी शादी हुए 7 वर्ष हो चुके हैं। अब तक बाल बच्चा नही आया है। 2 अगस्त को मेरे घर दो लोग आये थे। जिन्होने आयुर्वेदिक दवाई खाने से बाल बच्चा आ जाता है, कहकर मुझे व मेरे पति को जानकारी दिया । उस समय मेरे रिस्तेदार गणेश निषाद, कुंवर सिह निषाद, महेश राम निषाद, गंगा बाई बघेल भी बैठे थे। जिनके सामने पांच दवाई का खर्च 80,000 रू0 लग जायेगा बताया था । जितना जल्दी आप लोग पैसा देंगे उतना जल्दी दवाई लाकर देंगे कहने पर मेरे पति शशीकांत निषाद ने अपने मोबाईल नंबर से उक्त व्यक्ति के मोबाईल नंबर में फोन पे के माध्यम से 32,000 रू0 में ट्रांसफर किया व नगद 40,000 रू0, कुल रकम 72,000 रू0 दिये है। पैसा ले जाते समय कुछ दवाई दिया था । जिसे खाने पर कसैला लग रहा था, जो मिलावटी था। जिसे कुछ पावडर डालकर फर्जी तरीके से बनाया होगा, जिसने 72,000 रू0 लेकर मेरे साथ धोखाधडी किया। मैने उक्त दोनो व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम नारा उर्फ नारायण मंडावी तथा दुसरे व्यक्ति अपना नाम शशी मंडावी दोनो रायुपर के होना बताया था।