Thu. Sep 19th, 2024

डौंडीलोहारा में नेकी की दीवार शुरू, नपं अध्यक्ष ने की अपने जन्मदिन पर अनूठी पहल, शिक्षकों का हुआ सम्मान तो दिव्यांगो को भी मदद

नेकी की दीवार में मदद

बालोद/डौंडीलोहारा – अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री के प्रेरणा से 5 सितंबर और श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने अपने जन्मदिवस पर जनकल्याणकारी कार्यों का शुभारंभ किया साथी ही शिक्षक सम्मान समारोह एवं कोविड-19 में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों स्वच्छता दीदियों एवं कमांडो मित्र को सुरक्षा किट व दिव्यांग जनों को दिव्यांग उपकरण वितरित किया गया.अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अभिनव प्रयास से नेकी की दीवार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.लोकेश्वरी साहू ने मार्मिक अपील करते कहा इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा. आम नागरिकों से नेकी की दीवार मे जाकर जरुरतमंद लोगों के लिए मदद करने प्रेरित किया ताकि किसी की जरूरत पूरी हो सके. नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और कोविड-19 के समय में आम नागरिकों के स्वास्थ्य हित में कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया. अध्यक्ष ने कहा यह नगर पंचायत परिवार के लिए गौरव का पल शिक्षक ही छात्रों के भविष्य के निर्माता के रूप में कार्य करते रहे हैं इसलिए नगर पंचायत परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

दिव्यांगो को सौगात

दिव्यांग जनों को नगर पंचायत परिवार की ओर श्रवण यंत्र, बैसाखी, और नेत्र बाधित के लिए स्टिक एवं अस्थि बाधित के लिए ट्राईसाईकिल प्रदान किए गए ताकि जरूरतमंद के लिए सहारा बने कोविड 19 के समय में कार्य करनेवाले नगर पंचायत डौंडीलोहारा के सभी कर्मचारियों, स्वच्छता दीदी, कमांडो मित्र को सुरक्षा किट वितरण किया गया.

ये रहे आयोजन के अतिथि

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपी साहू ने बताया की शिक्षक दिवस व अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा में गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा के मुख्य अतिथि मे और श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अध्यक्षता एवं विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती विद्या शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद  आर सी देशलहरा सेवानिवृत्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी, हस्तीमल सांखला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ताराचंद जैन अध्यक्ष जीवनदीप समिति, प्रकाश राव शर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा और ममता शर्मा अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांग्रेस डौंडीलोहारा, विकास लोढ़ा महामंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

इन शिक्षकों का हुआ सम्मान

नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत परिवार के द्वारा शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया. जिसमें आशीष कुमार कुलदीप, मोहित भौषार्य, नरेंद्र कुमार साहू, शिवेंद्र बहादुर, श्रीमती प्रीति बाला सोनी, सुश्री किरण ठाकुर, ययाति शिवाने, कुसुम कली, प्रेम लाल यादव, श्रीमती हर्षा देवांगन, कदंबिनी यादव, ऐणुका शार्वा, सेवानिवृत्त शिक्षक तिलक मालेकर, थानेश्वर टंडन को शिक्षा समाज साहित्य के क्षेत्र में और कोविड-19 में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान, झुमुक कोस्मा  शोभा राजपूत अनीता साहू सोहद्रा देवांगन सभापति पार्षद अशोक चनाप नारायण सिन्हा संजय गुप्ता एल्डरमेन अंबिका निषाद, युवा नेता कान्हा सिंह टाक नगर पंचायत के सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष पंकज चंद्राकर ईश्वर आर्य पुरुषोत्तम चंद्राकर रामयश पटेल भानु पटेल रामगुलाल सिन्हा सुभाष श्रीवास्तव महेंद्र बघेल नीलकंठ ठाकुर प्रकाश ठाकुर महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं और आम नागरिक, नगर पंचायत परिवार मौजूद रहे.

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page