शिक्षक दिवस पर DAILYBALODNEWS की प्रस्तुति- अभिनंदन पुष्प- पढ़िये कैसे “कार वाले गुरूजी” नाम पड़ा इस शख्स का और बन गई यही एक पहचान

बालोद – आज हम आपका एक ऐसे शिक्षक से परिचय करवा रहे हैं जिनकी पहचान अब कार वाले गुरूजी के रूप में बन चुकी है ये हैं विवेक धुर्वे व्याख्याता,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा जिन्हें इस बार शिक्षक दिवस पर संभाग स्तरीय उत्कृष्ट व्याख्याता के रूप में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत शिक्षा श्री से सम्मानित किया जाएगा. कार वाले गुरूजी ,,,, इस नाम के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल में मोहल्ला कक्षा की शुरुआत 7 अगस्त 2020 से जगन्नाथपुर सांकरा कर्मा भवन में हुआ जो निरंतर संचालित है। विवेक अपने कार के म्यूजिक सिस्टम में अपनी आवाज़ के माध्यम से बच्चों को रुचिपूर्ण तरीक़े से पढाई करवाते थे । जिसके कारण उन्हें राज्य भर में एक नया नाम कार वाले गुरुजी मिला है। जो शासन द्वारा ही पहचान दिया गया. जब उनके विशेष कार्यों पर लघु फिल्म भी बनी.  

ये हैं इनकी कुछ खासियत

5 अप्रैल 2020 से लॉकडाउन के समय से कक्षा 12 वी में गए विद्यार्थियों को व्हाट्सअप के माध्यम से ऑडियो,वीडियो,पीडीएफ के माध्यम से पढ़ाई जारी है। ऑनलाइन जिला स्तरीय क्लास वेबेक्स मीटिंग के द्वारा,विद्यालय स्तरीय कक्षा का ऑनलाइन संचालन किया जाता। कोरोना काल में बच्चों को समय समय पर मास्क का वितरण कर कोरोना के संक्रमण को रोकने में काम किया। साथ ही जन समुदाय व माताओं को भी बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किए। जिला स्तर में कोरोनाकाल में जिलास्तर में मेधावी विद्यार्थियों को वर्ष भर  व्हाट्सएप्प व ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से निःशुल्क पढ़ाते हैं। निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करवाते हैं। वर्तमान में 26 मार्च 2021 से कक्षा 11 वी से कक्षा 12 वी में जनरल प्रमोशन से गए बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षा की भी शुरुआत उन्होंने की है. जिससे बच्चों का समय पर कोर्स होगा। पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने, पर्यावरण को बढ़ावा देने सभी जगह वृक्षारोपण का कार्य व उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लिए हैं।

DAILYBALODNEWS द्वारा प्रदत्त अभिनंदन पुष्प

You cannot copy content of this page