Big Breaking- छत्तीसगढ़ में सियासी सस्पेंस- मुख्यमंत्री निवास में कुछ देर में बालोद जिले के सभी पदाधिकारियों की मुलाकात, क्या होगा वहां, है बड़ा सवाल?

बालोद/ छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में सियासत फिर गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री सहित हाईकमान द्वारा इस बात से नकारा जा रहा है कि यहां ढाई ढाई साल के सीएम को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन मंत्री सिंहदेव व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच मनमुटाव किसी से छिपा हुआ नहीं है। दिल्ली से वापसी के बाद मुख्यमंत्री के समर्थकों द्वारा एयरपोर्ट पर जिस तरह छग अड़ा है भूपेश बघेल संग खड़ा है, के नारेबाजी के साथ शक्ति प्रदर्शन किया गया है यह कुछ तो इशारा कर रहा है। अगर कैबिनेट मंत्री व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच एकता की बात है तो वे साथ में दिल्ली से क्यों नहीं लौटे। अब तक मंत्री सिंहदेव दिल्ली में क्यों रुके हुए हैं यह भी सवाल बना हुआ है। तो वहीं बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि विभिन्न जिलों से कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री द्वारा मुलाकात के लिए बुलाया जा रहा है दोपहर 1 से 2 बजे के बीच सीएम हाउस में बालोद जिले के पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

इसके लिए बकायदा बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने सभी पदाधिकारियों को सूचना जारी की है।यहां तक कि विधायकों को भी सीएम हाउस से फोन किया गया है कि वे दोपहर 1 बजे अपने अपने साधनों से रायपुर पहुंचे। कांग्रेस के ग्रुप में जारी इस सूचना में कहा गया है कि सभी पदाधिकारी चाहे जिले के हो चाहे ब्लॉक के हो, चाहे नगर पंचायत, नगर पालिका या जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि जो कांग्रेस समर्थित हैं, सभी सीएम हाउस पहुंचे। सुबह प्रसारित हुई सूचना के बाद आनन-फानन में पदाधिकारी रायपुर रवाना हो गए हैं। कुछ तो रायपुर पहुंच भी गए जहां 1 बजे से उन्हें सीएम हाउस में एंट्री दी जा रही है। यह सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर आज वहां क्या होगा। क्या सीएम उनसे कुछ सलाह लेंगे या सभी से चर्चित सवालों पर मत जानने की कोशिश की जाएगी। हालांकि कांग्रेस पदाधिकारी इस संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं ला रहे हैं। कोई यह कहकर मामले में कुछ छुपा रहे हैं कि संगठनात्मक चर्चा के लिए सभी जिले से कांग्रेसियों को बुलाया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर द्वारा जो मैसेज जारी किया गया उसमें भी संगठनात्मक चर्चा व मुलाकात का जिक्र किया गया है। वास्तविक विषय इस मुलाकात का क्या है वह शाम तक स्पष्ट होगा जब कांग्रेसी मुलाकात करके वहां से लौटेंगे।

Leave a Comment

One thought on “Big Breaking- छत्तीसगढ़ में सियासी सस्पेंस- मुख्यमंत्री निवास में कुछ देर में बालोद जिले के सभी पदाधिकारियों की मुलाकात, क्या होगा वहां, है बड़ा सवाल?

Comments are closed.

You cannot copy content of this page