अनूठा बंधन- बच्चों ने पेड़ पौधों को गोद लेकर बांधी राखी
बालोद। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव . विनोद सेवन लाल चन्द्राकर के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में ,संयुक्त राज्य सचिव श्रीमती सीमा साहू ,अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर, जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर मार्गदर्शन द्वारा शा हाई स्कूल भण्डेरा विकासखंड डौंडी लोहारा के स्काउट गाइड के कल्पना चावला रेंजर टीम द्वारा रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में पेड़ो को रक्षा सूत्र बांधा गया। पेड़ो की रक्षा करने का संकल्प लिया। पर्यावरण संरक्षण हेतु यह छोटा सा प्रयास है, स्कूल परिसर में लगे पौधों को एक एक बच्चों ने गोद लेकर उनके संरक्षण लेने का बीड़ा उठाया। श्रीमती कैशरीन बेग ए एल टी रेंजर लीडर के नेतृत्व व नंदा सोनी व्याख्याता के सहयोग से कार्य किया गया। बच्चे अपने घर के आस पास के पौधौ को भी रक्षा सूत्र भी बांधा स्काउट गाइड के बच्चे कु योगेश्वरी,किरण ठाकुर ,प्रीति साहू,निशा,मोनिका,पुष्पांजलि, पुष्पलता, उमेश्वरी,पूजा,कामना,अम्बे,राधिका, तरनि, वंदना,मुस्कान, यादव,रेशमा, स्कूल के बच्चो का सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ।