मानसून सत्र के पहले दिन 26 जुलाई को आम आदमी पार्टी करेगी विधानसभा का घेराव
बालोद।
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष बालोद दीपक आरदे ने कहा की आप सबको विदित है कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने अपनी चुनावी जन घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता के समक्ष अनेक वादे किए थे, लेकिन अपने कार्यकाल के ढ़ाई साल पूरे होने के बाद भी वादों को पूरा नहीं कर सकी है।सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
चूंकि 26 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा की मानसून सत्र प्रारम्भ हो रही है।जनता के मुद्दों को उठाना हमारा भी परम कर्तव्य है, इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि मानसून सत्र के पहले दिन,यानी 26 जुलाई को जनता की प्रमुख मुद्दों को लेकर हम विधानसभा का घेराव करेंगे ताकि सत्ताधारी कांग्रेस व विपक्ष पर बैठी भाजपा को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराई जा सके। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही हमारे छत्तीसगढ़ मे कोई सही कार्य नही किया है,यह की स्कूलों को देख लीजिए,सरकारी हॉस्पिटल देख लीजिए,सरकारी कार्यालयों तक की हालत खस्ता हुई पड़ी है।
जब भाजपा सत्ता में थी तो कांग्रेस शराबबंदी की बात कर रही थी आज कांग्रेस सत्ता में है तो भाजपा ढोल पिट रही है,लेकिन दोनो में से कोई भी पार्टी न जनता का भला कर पाई है और नाही करेगी दोनो पार्टीया केवल दोष मढ़ने और राजनीति करने में व्यस्त प्रतीत होती है।
दोनो ही पार्टीया किसानो के लिए नही सोचती,दोनो ही पार्टीया देश के युवा बेरोजगारों के लिए नही सोचती,लेकिन आम आदमी पार्टी सिर्फ आम आदमी आम जनता के लिए काम कर रही है और करते रहेगी।
दीपक आरदे ने सभी से आग्रह व विनम्र अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनाँक 26 जुलाई 2021 को राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब आंदोलन स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने में अपनी महती भागीदारी सुनिश्चित करें।
आंदोलन का प्रमुख एजेंडा निम्नानुसार है :-
१.शराबबंदी पर वादाखिलाफी
२.युवा रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, अनियमित कर्मियों का नियमितीकरण
३.शिक्षा
४.स्वास्थ्य
५.किसानों के साथ वादाखिलाफी
६.भ्रष्टाचार