तीसरे लहर की आहट के बीच चिटौद में टीकाकरण का 4था चरण पूर्ण,4 दिनों में 640 लोगों को लगा टीका, वाट्सएप ग्रुप से फैली यहां जागरूकता

गुरुर/ बालोद

चौथे चरण के अंतर्गत आज रविवार को 140 व्यक्तियों ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में स्वफूर्त आकर टीकाकरण करवाया | इस तरह विगत 10 जुलाई से आज तक चले टीकाकरण शिविर में गांव के 640 लोगों को टीकाकरण करने का कार्य पूर्ण हो चुका है | इसके पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरूर में भी मार्च, अप्रेल, मई व जून माह माह में भी करीब 400 लोगों ने टीका लगवा लिया है |

तीसरे लहर से पहले सभी लगा लें टीका

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नीलकमल सिन्हा ने बताया कि कोरोना महामारी के तीसरे लहर आने की आशंका के पूर्व ही समस्त लोगों को टीकाकरण करवा लेने की मुहिम जारी है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में कोई भय का वातावरण ना बने | इस दौरान 18 वर्ष+, 45 वर्ष+ से एवं 65 वर्ष+ आयुवर्ग के समस्त लोगों को इस प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा रहा है |

सोशल मीडिया बनी मुहिम का हिस्सा

लगभग 3000 की आबादी वाले इस वृहद गाँव में निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में प्रचार-प्रसार के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं | इसी कड़ी में सोशल मीडिया विशेषकर व्हाट्सएप के जरिए लोगों को हर शिविर के पहले दिन से ही जागरूक करने की गतिविधियां की जाती है | इस कार्य में स्वयं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नीलकमल सिन्हा, सहायक शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव मनोज कुमार साहू, ऑनलाईन च्वॉइस सेंटर संचालक लोकेश साहू इत्यादि लोग अपने व्हाट्सएप सम्पर्क नम्बर, समूह व स्टेटस में लिखित सूचना, आदेश प्रति शेयर करके तथा विभिन्न परिचितों को सीधे कॉल करके जागरूकता प्रसारित करते हैं |

लाउड स्पीकर में होती है मुनादी

ग्राम पंचायत कोटवार मुकेश टांडे के द्वारा विभिन्न चौक-चौराहे में मौखिक मुनादी की जाती है | इनके साथ-साथ बस्ती के मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर के जरिए भी टीकाकरण की सूचना स्थानीय नागरिकों की मदद से प्रसारित की जाती है | इस कार्य में सरपंच पुरुषोत्तम सिन्हा, पंच भोगचंद साहू इत्यादि अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं |
स्वास्थ्य अधिकारी भी दे रहे हैं अप्रत्यक्ष सहयोग

राष्ट्रीय स्तर के इस कल्याणकारी कार्य में स्वयं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.जी.आर.रावटे, खण्ड प्रशिक्षण अधिकारी के.आर.उर्वसा, सेक्टर सुपरवाइजर एवन काहिरा भी कोरोना से सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे टीकाकरण के मुहिम में स्थानीय टीम को निरंतर मार्गदर्शन व प्रोत्साहन दे रहे हैं | ऑनलाईन पंजीकरण, वेरीफिकेशन, टीकाकरण कार्य में मुख्य रूप से सी.एच. ओ.माधवी ध्रुव, आउटसोर्स स्टाफ नीलम साहू सहित मितानिनें जानकी साहू, सरस्वती भांडुलकर, विद्या उईके, तुलसी जोगी, चंद्रिका टांडे, भागेश्वरी साहू, कामिनी साहू व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती निषाद, सोनबती ध्रुव, श्यामा साहू, हेमलता मार्कण्डेय सक्रिय रूप से जिम्मेदारी निभा रहे हैं | आज की पूरी गतिविधियों का अवलोकन स्वयं ग्राम सरपंच पुरुषोत्तम सिन्हा ने भी किया |

You cannot copy content of this page