अनूठा डॉक्टर्स डे मना बालोद जिले में- इंडियन रेडक्रॉस सोयायटी के लोग पहुंचे सरकारी डॉक्टरों के पास गिफ्ट किया पौधा बोले “थैंक्स”

गुंडरदेही

बालोद। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर सभी ब्लॉक मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर डॉक्टरों का सम्मान किया गया। जिला कलेक्टर व पदेन अध्यक्ष बालोद जन्मेजय महोबे, सचिव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद, डॉ जेपी मेश्राम एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के संरक्षण में आज पूरे जिले में डॉक्टर दिवस पर डॉक्टरों को पौधा देकर सम्मान किया गया । 1जुलाई को प्रतिवर्ष देश के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर विधान चंद्र राय की पुण्यतिथि में नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल. ठाकुर ने सभी डॉक्टर्स को बधाई देते हुए धरती के भगवान का आभार व्यक्त किया। जो कोरोना काल में अपने और परिवार की चिंता ना कर 24 घंटे लोगों की सेवा देते रहे। चिकित्सकों के समर्पण व सेवा के प्रति सम्मान व्यक्त करने का यह विशेष दिन है। जिसे हमें नही खोना चाहिए। जिला संगठक चंद्रशेखर पवार ने डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा महामारी से लड़ते हुए कई डॉक्टरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। जिन्हें हम कभी नहीं भुला सकते। कोरोना महामारी मे सेवा देते जिन डाक्टरो ने अपने प्राण गंवाए उन समस्त डॉक्टरों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बालोद 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया। क्योंकि अन्य पेशो की तुलना में लोग डॉक्टरों पर ज्यादा भरोसा करते हैं इसलिए इन्हें धरती का भगवान की संज्ञा दी गई है।

रेड क्रॉस के सदस्य जिन्होने डाक्टर का सम्मान किया गुंडरदेही मे श्रीमती मधुमाला कौशल,लिली पुष्पा एक्का, किरण ठाकुर , अर्जुंदा में झग्गर देवांगन, रमेश हिरवानी, बालोद ब्लाक में रूपनारायण देशमुख, कमला वर्मा, राजेंद्र साहू, डौंडी ब्लाक में श्रीमती शशि कला देशमुख, संजय बंजारे, दिनेश साहू, डौंडीलोहारा में नरेंद्र यादव, सीमा सुशील जामवंते, गुरुर ब्लॉक में टीके साहू व टीम ने समस्त डॉक्टरों को पौधा भेंटकर उनका सम्मान किया और उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा आप लोगों के कारण ही हम सब आज सुरक्षित हैं। गंभीर से गंभीर मरीज भी आपकी एक मुस्कान व दिलासा से ठीक हो जाते हैं ।

You cannot copy content of this page