November 22, 2024

देखिये आखिर कैसे कोरोना का टीका लगवाकर छग में फेमस हुई ये दोनों ओल्ड लेडी?

– मुख्यमंत्री ने टीका लगवाते हुए उनकी मुस्कुराती हुई फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी
राजनांदगांव-

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार रविवार को  डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोतीपुर में टीकाकरण महोत्सव मनाया गया। इसी तारतम्य में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा रमेश साहू एवं श्रीमती पुष्पलता वैष्णव द्वारा सबकी प्रेरणादायी 78 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती बोधनबाई चंद्रवंशी का शॉल, श्रीफल एवं फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि बुजुर्ग श्रीमती बोधनबाई चंद्रवंशी का कोविड-19 टीका लगाते समय उनकी मुस्कुराती फोटो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सबके लिए प्रेरणादायक होने के कारण सोशल मीडिया में शेयर की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम के सदस्य श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती नैनी बोडले, श्री बलबीर सिंह राजपूत, श्री प्रताप सिंह, मितानिन, शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को भी प्रशस्ति पत्र एवं फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अविनाश भोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्री लक्ष्मण कचलाम, ग्राम प्रधान श्री राजकुमार साहू, शिक्षक श्री कृष्णा साहू, शिक्षिका श्रीमती  शैल कांडे  एवं श्रीमती बोधिन बाई चंद्रवंशी के पुत्र श्री वेनेंद्र सिंह चंद्रवंशी, ग्राम पटेल, ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्य मंत्री ने दो बुजुर्ग महिलाओं की फोटो शेयर की है जिसमें एक उक्त मोतीपुर की महिला है तो दूसरी चकनार की 80 वर्षीय मिलन बाई जो झिल्ली ओढ़कर बारिश में भी टीका लगवाने जा रही थी.

You cannot copy content of this page