पुलिस आरक्षक पति-पत्नी के ऊपर ठगी का मामला दर्ज…5 लाख रूपये में नौकरी लगाने का दिया था झांसा…जांच में जुटी पुलिस…!

दादू सिन्हाधमतरी

पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर पुलिस आरक्षक पति पत्नी ने तीन बेरोजगार युवक को झांसे में लेकर लाखो रूपये की ठगी की है,जिसकी शिकायत पीड़ितो ने भखारा थाना पहुंच कर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है.वही भखारा पुलिस आरक्षक पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हंचलपुर की लड़की गौरी बंजारे और उसका पति संतोष जो वर्तमान में पुलिस विभाग में रायपुर में पदस्थ है.महादेव गजपाल,शत्रुहन साहू और दौलत राम के पुत्र को पुलिस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3 लाख रूपये नगद एवं 2 लाख रूपये का चेक लिया है,लेकिन महिनो बीत जाने के बाद भी आज तक तीनो की नौकरी नही लगी और पैसे मांगने पर वापस भी नही किया जा रहा है,ऐसे में तीनो पीड़ित ठगी का अहसास होने पर भखारा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया,फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है.

You cannot copy content of this page