अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन 26 जून को
बालोद।जिले में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन 26 जून को नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि नशापान के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा पीडि़तों से प्रत्यक्ष संवाद किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, सोशल मीडिया में प्रेरक स्लोगन, चित्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार, नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाने आदि का आयोजन तथा इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। उक्त कार्यक्रम का आयोजन नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जाए।