जरूरी सूचना – 17 जून को बालोद जिले में इन जगहों पर लगेगा कोरोना का टीका, जल्दी जाए
जिले में 18 से 44 वर्ष आयुवर्गएवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 17 जून को टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी जारी
बालोद, 16 जून 2021
कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् जिले में 17 जून 2021 को 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एस.के. सोनी ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों को विकासखण्ड बालोद अन्तर्गत टाॅउनहाॅल बालोद, प्राथ.स्वा.केन्द्र ज.सांकरा, प्राथ.स्वा.केन्द्र पीपरछेड़ी, प्राथ.स्वा.केन्द्र करहीभदर, प्राथ.स्वा.केन्द्र लाटाबोड़, प्रा.शाला करकाभाट, प्राथ.शाला दर्रीटोला, प्राथ.शाला काड़े, प्राथ.शाला तालगांव, उप स्वा.केन्द्र भवन नर्रा एवं ग्राम पंचायत भवन हीरापुर में टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा। विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत सामुदायिक स्वा.केन्द्र डौण्डी, चिखलाकसा, घोटिया, सुरडोगंर, अमारिका एवं बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वा.केन्द्र लोहारा, बड़गांव, भंवरमरा, मंगचुवा, अछोली, नाहन्दा, देवरी, सुरेगांव, नलपानी, कुम्हालोरी, चिखली, हुच्चेटोला, गारका, सम्बलपुर(क), गहिरा नवागांव एवं अ.नवागांव, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत कन्या प्राथ.शाला गुण्डरदेही, सामु.स्वा.केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथ.स्वा.केन्द्र भरदाकला, प्राथ.स्वा.केन्द्र खुरसुनी, प्राथ.स्वा.केन्द्र कुरदी, प्राथ.स्वा.केन्द्र सांकरी, प्राथ.स्वा.केन्द्र माहूद बी, प्राथ.स्वा.केन्द्र बेलौदी, प्राथ.स्वा.केन्द्र कलंगपुर, प्राथ.स्वा.केन्द्र रनचिराई, प्राथ.स्वा.केन्द्र सिरसिदा एवं प्राथ.स्वा.केन्द्र गुरेदा, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सीएचसी गुरूर, पीएचसी पुरूर, पीएचसी बोडरा, पीएचसी पलारी (सामुदायिक भवन) में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का विकासखण्ड बालोद अन्तर्गत टाॅउनहाॅल बालोद, प्राथ.स्वा.केन्द्र ज.सांकरा, प्राथ.स्वा.केन्द्र पीपरछेड़ी, प्राथ.स्वा.केन्द्र करहीभदर, प्राथ.स्वा.केन्द्र लाटाबोड़, प्रा.शाला करकाभाट, प्राथ.शाला दर्रीटोला, प्राथ.शाला काड़े, प्राथ.शाला तालगांव, उप स्वा.केन्द्र भवन नर्रा एवं ग्राम पंचायत भवन हीरापुर में टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा। विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत सामुदायिक स्वा.केन्द्र डौण्डी, चिखलाकसा, घोटिया, सुरडोगंर, अमारिका, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा एवं शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वा.केन्द्र लोहारा, बड़गांव, भंवरमरा, मंगचुवा, अछोली, नाहन्दा, देवरी, सुरेगांव, नलपानी, कुम्हालोरी, चिखली, हुच्चेटोला, गारका, सम्बलपुर(क), गहिरा नवागांव एवं अ.नवागांव, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत कन्या प्राथ.शाला गुण्डरदेही, सामु.स्वा.केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथ.स्वा.केन्द्र भरदाकला, प्राथ.स्वा.केन्द्र खुरसुनी, प्राथ.स्वा.केन्द्र कुरदी, प्राथ.स्वा.केन्द्र सांकरी, प्राथ.स्वा.केन्द्र माहूद बी, प्राथ.स्वा.केन्द्र बेलौदी, प्राथ.स्वा.केन्द्र कलंगपुर, प्राथ.स्वा.केन्द्र रनचिराई, प्राथ.स्वा.केन्द्र सिरसिदा एवं प्राथ.स्वा.केन्द्र गुरेदा, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत पीएचसी अरमरीकला, हेल्थ एंड वेलनेस पेन्डरवानी, धनोरा, बालोदगहन, आनंदपुर, नारागांव एवं कोसागोंदी में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा।