दल्लीराजहरा – दल्ली के ज्ञानू पंप के सामने कांग्रेस नेताओं ने आज महंगाई का विरोध जताने बाइक की अर्थी सजाकर प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रूप से बालोद जिला के जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रवि जायसवाल एल्डरमेन *महेन्द्रन अप्पू, वार्ड पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुरेन्द्र भेड़िया, जिला युवा कांग्रेस के जिला सचिव दीपक सिंह, नितेश बाम्बेश्वर, मुरली पटेल, मोहन शर्मा, राहुल सिंह, आशीष जायसवाल, योगेश कोठारी, जीवन, संतोष, त्रिनाथ, दीनदयाल, लखन, विक्की, महेश, मुकेश, बबला साहू, शामिल हुए।
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनांदोलन किया गया, देश मे प्रतिदिन बढ़ती हुई मंहगाई जिससे जनसाधारण को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा, जिसकी आवाज केंद्र में सोई हुई मोदी सरकार तक पहुचाने के लिए यह धरना प्रदर्शन किया गया ।