भाजपा ने किया सहकारिता पदाधिकारियों का गठन, जगन्नाथपुर के जनपद सदस्य छगन देशमुख बने जिला कार्य समिति सदस्य, देखिये लिस्ट किसे क्या पद मिला?

बालोद
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में सहकारिता पदाधिकारियों का गठन करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। यह पदाधिकारी सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ संबंधित हितग्राहियों किसानों को दिलाने पर काम करेंगे। केंद्र सरकार के तहत कई योजना सहकारिता के अंतर्गत संचालित होती है जैसे खाद बीज कृषि ऋण व अन्य सब्सिडी की योजना से सहकारिता में ही आते हैं सहकारिता से जुड़कर किसानों के लिए आमदनी के कई जरिये तलाशे जा सकते हैं। योजनाओं का प्रचार प्रसार भी भाजपा के पदाधिकारी करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय प्रदेश महामंत्री (संगठन), पवन साय, प्रदेश सँयोजक भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ शशिकान्त द्विवेदी के निर्देशानुसार बालोद जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्णकांत पवार के सहमति से बालोद जिला के सहकारिता संयोजक खेदूराम साहू ने जिला बालोद सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला कार्य समिति घोषित की है।

जगन्नाथपुर के छगन देशमुख बने जिला कार्यसमिति के सदस्य

इस गठन के अंतर्गत जगन्नाथपुर के जनपद सदस्य छगन देशमुख को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के भाजपाइयों व किसानों में हर्ष का माहौल है। क्योंकि इसके पहले से ही छगन देशमुख किसानों के हित में काम कर रहे हैं। वे पूर्व में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा वर्तमान में जनपद सदस्य के साथ सेवा सहकारी समिति सांकरा ज के अध्यक्ष भी हैं। समिति अध्यक्ष का उनका दूसरा कार्यकाल है। तो वही भाजपा से लगभग 20 सालों से जुड़े हुए एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे जिसका फल भाजपा ने उन्हें अब सहकारिता संगठन में पद दे कर दिया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के इस संगठन के जरिए भाजपा सरकार की किसान हित की योजनाओं को बताने का काम किया जाता है। तो वही कांग्रेस द्वारा अगर भाजपा के किसी किसान हित योजना को लेकर किसी तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो ऐसे मामलों में भ्रांतियां दूर करने का काम भी करते हैं।

इन्हें भी मिली ये जिम्मेदारी

जिला संयोजक-खेदूराम साहू
जिला सह संयोजक-देवप्रसाद ठाकुर डौडीलोहारा, देवनारायण सिन्हा जिला मीडिया प्रभारी रजौली गुंडरदेही,हरि ओम श्याम ,जिला सह मीडिया प्रभारी कोलिहामार गुरुर ,मदन साहू जिला सोशल मीडिया प्रभारी बालोद, सम्मन नेताम जिला सोशल सह मीडिया प्रभारी खलारी डौंडी,जिला कार्य समिति- छगन देशमुख जगन्नाथपुर सांकरा,नकुल भुवाल बालोद,कुबेर साहू फागुन्दाह गुरुर,पूरन सिंह राजपूत पटोली डौंडी,द्वारिका साहू दल्लीराजहरा,मोहन ठाकुर कोचेरा डौंडीलोहारा,सोमन निषाद कुरदी अर्जुन्दा ,नेहरू भूआर्य संजारी खेरथा,हरदेव साहू हल्दी गुंडरदेही बनाये गए हैं।

You cannot copy content of this page