दल्ली के श्रमवीर चौक में याद किया गया शहादत को, झीरम घाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
दल्लीराजहरा। युवा कांग्रेस व एनएसयूआई दल्ली राजहरा के तत्वाधान में 25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सली हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नन्दकुमार पटेल ,महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित अन्य कांग्रेस नेता, सुरक्षा जवान व आम नागरिक शहीद हुए थे, उनकी पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए श्रमवीर चौक में मनाया गया। सर्वप्रथम श्रमवीर चौक में शहीद नेताओं के छाया चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सेवादल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष पाण्डेय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे एल्डरमेन प्रमोद तिवारी राजू वर्गीस जगदीश श्रीवास श्रीमति ममता पाण्डेय एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष भारत देवांगन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पूर्व सैनिक संघ जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू असंगठित कामगार अध्यक्ष रामकुमार शर्मा जिला कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष विलियम भावरा अल्पसंख्यक विभाग के नगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी पप्पू पंजवानी अनिल कॉम्बे परितोष हंसपाल सेवादल जिला समन्वयक सी चंद्रहास पी एम सुहैल सुभम गुप्ता दिनेश यादवअशोक श्रीवास्तव चंदन ठाकुर आदित्य रामटेके रौनक साहू हर्ष साहू टिंकू पैकरा उपस्थित थे।