बालोद ब्लॉक में सरपंचों ने दिया धरना,जिले भर में आंदोलन की चेतावनी, इधर जिला सरपंच संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

बालोद। मनरेगा की मटेरियल की राशि का भुगतान ना होने व प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि संबंधित हितग्राहियों को ना मिलने के चलते सरपंच संघ अब अलग-अलग ब्लॉक में आंदोलन पर उतर आए हैं। इसकी शुरुआत बालोद ब्लाक से मंगलवार को हो गई तो वहीं जिला सरपंच संघ द्वारा अगर 15 दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं की गई तो जिले भर के सरपंचों द्वारा आंदोलन किए जाने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर के नाम से ज्ञापन भी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों एसडीएम रामसिंह ठाकुर को सौंपा गया है। इधर मनरेगा की मटेरियल राशि का भुगतान ना होने व प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अब तक प्राप्त ना होने के विरोध में बालोद ब्लॉक के सरपंच संघ के साथियों ने अपने-अपने घरों के सामने धरना दिया। सरपंच संघ के बालोद ब्लाक अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि मांगे पूरी ना होने की स्थिति में आगे और भी आंदोलन किया जाएगा ।इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है ।उन्होंने कहा कि मनरेगा की राशि ना आने से पंचायत की आर्थिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है। तो वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा संबंधित हितग्राहियों को ना मिलने से लोग परेशान हैं तो ग्राहक पंचायत प्रशासन को दोषी बता रहे हैं कि अब तक उनका पैसा नहीं मिल रहा है। कई लोगों ने कर्ज लेकर आवास बनवाया है। ऐसे में हितग्राही पंचायत को जल्द से जल्द राशि दिलवाने की मांग भी कर रहे हैं।

वहीं ज्ञापन के संबंध में जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष लेखक चतुर्वेदी, सचिव केशवराम गंधर्व ने कहा कि जिला सरपंच संघ के द्वारा मनरेगा सामग्री का भुगतान एवं आवास की राशि की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन अभी तक नहीं मिला है। जिसका भुगतान तत्काल किया जाए। ताकि सरपंचों को आगे की कार्य करने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े। संघ की ओर से चेतावनी दी गई है कि 15 दिवस के भीतर उक्त राशि का भुगतान किया जाए। 15 दिवस के अंतर्गत राशि का भुगतान नहीं होता है तो जिला सरपंच संघ के बैनर तले पूरे जिले के सरपंचों को आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संरक्षक डॉ नारायण साहू, उपाध्यक्ष पोषण देवांगन, सचिव चिदाकाश आर्य, सह सचिव संतराम तारम, कोषाध्यक्ष तेजराम साहू,दानेश्वर सिन्हा, संतराम चंद्राकर,लछुराम देशलहरे, दिनेश सिन्हा गणेशराम सेवता सहित अन्य सरपंच साथी शामिल हैं।

You cannot copy content of this page