November 23, 2024

कोविड वैक्सिनेशन और कोविड टेस्ट में सभी धर्म के अध्यक्ष प्रशासन की मदद करे- मेराज

सामाजिक दायित्वों को समझते हुए कोरोना की तीसरी लहर को रोके
दल्लीराजहरा– हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद मेराज ने पत्र जारी कर राज्य के सभी प्रशासनिक अधिकारियों और सभी धर्म के अध्यक्षो से लगातार कोरोना के बढ़ते हुए केस और मृत्यु दर को देखते हुए व तीसरी लहर को खतरनाक मानते हुए अपील की है कि भारत देश धार्मिक स्थलों का देश है, जहा भिन्न भिन्न प्रकार के समाज और समाज को मानने वाले लोग निवास करते हैं। भारत की पहचान इन्ही सभी धर्मों और धर्मों को मानने वालों की एकता और अखंडता से बनी हुई है, भारत मे सभी धर्म के लोग मिलझुलकर सभी त्यौहार, कार्यक्रम मनाते है। इसी क्रम को जारी रखते हुए यदि सभी धर्म के अध्यक्ष यदि प्रशासन के साथ मिलकर अपने अपने धर्म स्थल के पास प्रशासन के साथ मिलकर कोविड वैक्सिनेशन और नियमित कोविड टेस्ट हेतु कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक करें और कोविड पॉजिटिव आने वाले लोगो को धार्मिक स्थलो पर(धार्मिक धर्मशाला, भवन, हाल) ही आइसोलेट कर उनके भोजन और देखरेख की व्यवस्था करें। प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वैक्सिनेशन और नियमीत टेस्ट को बढ़ावा दे और तीसरी लहर को रोकने में सहायता करें। मोहम्मद मेराज ने कहा कि यदि सभी धर्म के लोग अध्यक्षो द्वारा अपने अपने धर्म स्थल पर कोविड वैक्सिनेशन और टेस्ट कैम्प लगा कर आइसोलेट कर उनकी देखरेख और भोजन की व्यवस्था करें और प्रशासन उनकी सहायता करें तो देश मे सभी धर्मों में एकजुटता नज़र आएगी और देश की शान में चार चांद नज़र आएंगे। इस पहल हेतु जिला प्रशासन को सभी धर्म के अध्यक्षो के साथ बैठक कर उनकी अनुमति लेकर कार्य प्रारंभ करना चाहिए और नियमित कोविड टेस्ट को बढ़ावा देते हुए तेज गति प्रदान करनी चाहिए।

हेल्पिंग ह्यूमन एनजीओ की शानदार पहल- शीबू नायर

नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद मेराज के द्वारा किये जा रहे पहल को सराहा और कहा कि यदि प्रशासन द्वारा सभी धर्म के अध्यक्षो के साथ बैठक रखकर यदि सहायता हेतु अनुमति लेकर कार्य करती है तो बहुत बेहतर तरीके से नियमित कोविड टेस्ट, टीकाकरण और जनजागरूकता अभियान को सभी धर्म स्थल पर कैम्प के माध्यम से बढ़ावा दिया जा सकता है और कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले लोगो को धार्मिक स्थलों(भवन, हाल, धर्मशाला) में आइसोलेट करने व उनकी देख रेख के प्रयास में नगर पालिका सभी धर्म के लोगो की सहायता करेगी और कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी।

You cannot copy content of this page