नेकी हो तो ऐसी – गुण्डरदेही आदिवासी समाज अनाथ भाई बहन के लिए बना सहारा , दी सहायता राशि , शिक्षा व परवरिश के लिए भी करेगे मदद , मां के निधन होने के बाद दोनो बच्चे हो गए थे बेसहारा
बालोद । सर्व आदिवासी समाज ब्लाक गुण्डरदेही के अध्यक्ष थानसिंह मांडवी ने बताया की ग्राम खुरसुल ( अर्जुन्दा ) में आदिवासी गोंड समाज की महिला ललिता बाई ठाकुर की कोरोना के दौरान कुछ दिन पहले निधन हो गया था । उनकी मृत्यु के बाद उसके परिवार में दो संतान कुमारी मूर्ति ठाकुर 16 वर्ष व नरेंद्र ठाकुर 13 वर्ष दोनो भाई बहन के अलावा इस परिवार मे इनकी देखभाल के लिए कोई नही है । पिता की मृत्यु भी 10 वर्ष पहले हो चुका था । इनके नाना व दादा परिवार में भी कोई सदस्य नही है । गांव के आदिवासी समाज के सदस्य द्वारा देखरेख में गुजारा कर रहे है । इनके घर भी जर्जर हो चुका था । मां के निधन के बाद समाज के लोग अलग अलग दिन दोनो बच्चे को रात में सोने के लिए अपने घर ले जाते है। गांव के लोगो ने मिल जुलकर मकान को रहने लायक बनाया है। कुमारी मूर्ति ठाकुर कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई पूर्ण कर ली गई है । वही नरेंद्र ठाकुर आठवी कक्षा में प्रवेश किया है । दोनो बच्चे आगे पढ़ाई करना चाहते हैं। माता पिता के साया उठने के बाद ग्रामीणो ने राशन सहित विभिन्न जरूरत की समान पहुंचा रहे है। आदिवासी गोंड समाज के पदाधिकारीयो ने गांव पहुंचकर दोनो बच्चो की शिक्षा व परवरिश के लिए हर संभव मदद करने गुण्डरदेही आदिवासी समाज ने बीड़ा उठाया है । गोंडवाना गोंड महासभा तहसील गुण्डरदेही द्वारा पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान की गई है । वही आदिवासी गोंड समाज परिक्षेत्र बरबसपुर द्वारा तीन हजार रुपए का सहयोग दिया गया है । इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष थानसिंह मंडावी सचिव टिकेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष सेवंत मंडावी बरबसपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष सुखु राम तारम सचिव प्रवीण मंडावी राजूलाल ठाकुर मार्गदर्शक, सर्किल अध्यक्ष अमोली राम ठाकुर तिहारू राम मंडावी जानूराम नेताम बाबूराम पड़ोटी ताराचंद देवांगन लक्ष्मीनारायण ठाकुर हरिचंद साहू मोहन साहू झाड़ूराम देवांगन जगदीश साहू गोविन्द साहू घनश्याम ठाकुर चैती बाई यादव अनिता ठाकुर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।