बालोद। ग्राम पंचायत अरमुरकसा में छतीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के अंर्तगत गौठान कार्य का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया। 8 लाख की लागत से यहां गौठान का निर्माण काम होगा। अभी लाकडाउन की स्थिति में लोगो को रोजगार के लिये भटकना पड़ रहा है। गाँव में ही रोजक मूलक कार्य प्रारंभ होने से मजदूरों को काम की तकलीफ दूर होगी। संजय बैस ने कहा कि गौठान बन जाने से गाँव की महिला समिति को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
गाँव में ही गोबर की खरीदी के साथ साथ महिला समिति का आर्थिक विकास होगा। पूरे गाँव के लोग के भरपूर सहयोग से यहां योजना आगे बढ़ेगा। भूमिपूजन में सरपंच उप सरपंच पंच गण के साथ गाँव के पटेल व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।