बालोद। छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI द्वारा 5 मई से NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पूरे जिले में तीन दिवसीय अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. जिसका नाम “#ModiTikaDo” रखा गया है.
वही NSUI प्रदेश सचिव जितेन्द्र पाण्डेय ने बताया की NSUI पूरे प्रदेश में “मोदी टीका दो” अभियान की शुरुआत करने जा रही है। यह अभियान NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 3 दिन तक चलेगा। इस अभियान के तहत हम केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की सरकार से ये अपील करेंगे कि आपदा के समय में राजनीति से ऊपर उठ कर सभी प्रदेशों को बराबर व एक दाम पर वैक्सीन उपलब्ध कराने का काम करें व वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस विषय को लेकर छत्तीसगढ़ NSUI द्वारा लगातार तीन दिन तक विभिन्न तरीकों से अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य भाजपा नेताओं द्वारा फैलाया जा रहे हैं झूठ को बेनकाब करना भी है।