November 22, 2024

बालोद विधायक ने रद्द किया समस्त दौरा, कार्यालय भी 18 अप्रैल तक के लिए बंद, पढ़िये वजह?

बालोद/गुरुर – वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा लहर एक बार फिर तेजी के साथ हावी हो रहा है। जिसे देखते हुए बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने अब अपने समस्त दौरे रद्द कर दिए हैं इतना ही नहीं अब वह कुछ दिनों तक कार्यालय में भी नहीं बैठेंगी और घर पर रहेंगी उन्होंने कहा कि इस समय हम सबको और ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सावधानी एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करके ही  कोरोना संक्रमण के गुणात्मक प्रसार को नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सतर्कता बरतने एवं  कोरोना के रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी नियमों के पालन का अपील की है साथ ही अपने सभी दौरा/क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमो को रद्द करते हुए प्रतिदिन खुलने वाला बस स्टैंड गुरूर स्थित अपने कार्यालय (विधायक कार्यालय) को शुक्रवार 8 अप्रैल से रविवार 18 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय ली है। इस अवधि में क्षेत्रवासियों को कोई समस्या होने पर मोबाइल नंबर 94255-52633 पर फोन कर सकते है या mla.balod@gmail.com पर अपना आवेदन मेल कर सकते है।

You cannot copy content of this page