दल्लीराजहरा। भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशालय आदेशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में शनिवार 4 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवी राजशेखर राव, प्राचार्य डी ए वी इस्पात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल राजहरा माइंस थे। विशेष अतिथि कृष्णा साहू अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पीठ जिला बालोद तथा रामकुमार कोसले प्रशिक्षण अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य एवं प्रशिक्षण अधीक्षक केके दुबे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं बाबा विश्वकर्मा के छायाचित्र की पूजन अर्चन तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने अंदर के कौशल को उभारे और अपने लक्ष्य पर पहुंचे, इसके लिए पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी के साथ मेहनत बहुत जरूरी है। हम दूसरों के लिए उदाहरण बनें। साथ ही यह भी कहा कि दूसरों की आलोचनाओं से घबराये नहीं अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहें। विशेष अतिथि कृष्णा साहू ने कहा कि आज हम युवा पीढ़ी उस दौर से गुजर रहे हैं जिसमें हर तरफ सामाजिक विषमता, अपराधिक प्रवृत्ति, अनाचार, पापाचार ,व्यसन और विभिन्न बुराइयां समव्याप्त है परंतु इस बीच में अपने आप को दृढ़ आत्मविश्वास के साथ समझदारी ईमानदारी और जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए एक नहीं पहचान बनाना सबसे बड़ी सौगात होनी चाहिए।

अध्यक्षता कर रहे के के दुबे के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि अपने हुनर योग्यता को आगे बढ़ाएं और आईटीआई का नाम रोशन करें। कार्यक्रम संयोजक शिल्पी वर्मा ने कौशल दीक्षांत समारोह के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाली तथा ई रोजगार पोर्टल, अप्रेंटिस पोर्टल, स्किल इंडिया जैसे विभिन्न रोजगार एवं प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्रदान किये। अंत में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान ,तृतीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों का प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र एवं सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण अधिकारी विरेंद्र कुमार बघेल ने सफलतापूर्वक संपन्न किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षण अधिकारी शिवेंद्र कुमार यादव, फनिल कुमार, प्रवीण कुमार, टिकेश्वर कुमार, गीतू गौतम तथा सहायक ग्रेड एक राजेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र कुमार, द्वारिका का विशेष सहयोग रहा।

