
बालोद। छत्तीसगढ़ में बिजली के बढ़े दामों और बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने के विरोध में बुधवारी बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया। बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित सिंह पठानिया एवं सह प्रभारी डॉक्टर मोनिका मंडारे जिला अध्यक्ष प्रशांत बाला बोकड़े के निर्देशानुसार बालोद के बुधवारी बाजार, नया पारा में सैकड़ों युवा सड़क पर उतरकर छत्तीसगढ़ में बिजली के बढ़े दामों और बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान नुक्कड़ सभा आयोजित कर सरकार के कदम का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। बिजली चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में प्रदेशस्तरीय चरणबद्ध कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह प्रदर्शन किया गया। शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिजली के बिल बढ़ने और योजना बंद होने से किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्गीय परिवारों और छोटे व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। पार्षद सुमित शर्मा ने कहा बिजली जैसी बुनियादी आवश्यकता पर जनता को राहत मिलनी चाहिए, न कि बोझ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवार परेशान हैं। जबसे भाजपा सरकार आई है बिजली बिल की दरों में चार से 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है जबकि इससे पूर्व कांग्रेस की सरकार के दौरान बिजली बिल हाफ था।

पार्षद सतीश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि साय सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है। इसलिए जनता को परेशान किया जा रहा है। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मनमानी कर बढ़ाए गए बिजली दर को यदि वापस नहीं लिया जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में बालोद विधानसभा के अध्यक्ष संदीप साहू, जिला प्रशासनिक महामंत्री आदित्य दुबे, उपाध्यक्ष दीपक सानू पाल, देवेंद्र साहू, दिनेश्वर साहू, शहर उपाध्यक्ष फैज अली, अजहर तिगाला, कान्हा , धीरज यादव, पार्षद चंद्रहास साहू, सहित समस्त युवा साथी उपस्थित थे।
