कभी बालोद तो कभी धमतरी जिला में बार-बार दस्तक दे रहा हाथी, वन कर्मी हुए हलकान तो किसान भी परेशान



बालोद। बीते कुछ दिनों से एक हाथी लगातार कभी बालोद तो कभी धमतरी जिले में बार-बार दस्तक दे रहा है। जिससे वन विभाग ही नहीं किसान भी परेशान है। फसलों को रौंदते हुए यह हाथी चल रहा है। जिससे लोगों में भी दशहत का माहौल बना हुआ है। जहां दो दिन तक यह हाथी बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के सुदूर वनांचल के गांव के जंगलों और बस्ती तक में घूमता रहा तो रविवार की शाम तक यह धमतरी जिले की सीमा में दाखिल हो गया। बोरिदकला, गुरुर ब्लॉक से अंगार मोती धमतरी जिला जाने वाले मार्ग की ओर चला गया। इसे देखते हुए वन विभाग ने लोगों को सचेत किया है। वर्तमान में शाम 7:00 बजे तक की स्थिति में उक्त हाथी धमतरी वन मंडल के ग्राम तुमबहार में देखा गया है।

वन विभाग ने किया है इस तरह से अलर्ट

सिंगल दंतैल हाथी BB ME 2 ।
वर्तमान लोकेशन – धमतरी वनमण्डल ग्राम तुम्रबहार
चेतावनी – बोरीदकला से अंगारमोती मार्ग से सफर न करे। सतर्क रहें,सुरक्षित रहें ,एक दूसरे को सचेत करे ,हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचित करे।

You cannot copy content of this page