ब्रेकिंग न्यूज़ – बालोद के परमेश्वरी मोटर्स में तीन लाख के ऑटो पार्ट्स की चोरी, 5 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, समान बरामदगी का सिलसिला जारी

बालोद। बालोद शहर से एक बड़े ऑटो पार्ट्स की दुकान परमेश्वरी मोटर्स बस स्टैंड बालोद दल्ली रोड से लगभग तीन लाख के ऑटो पार्ट्स सामानों की चोरी होने का बड़ा मामला सामने आया है। परमेश्वरी मोटर्स के संचालक नरेंद्र देवांगन की रिपोर्ट पर बालोद पुलिस ने उनके दुकान में काम करने वाले 5 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज की है । जिन्हें एक-एक करके पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 5 युवकों के खिलाफ धारा 381 आईपीसी 34 के तहत केस दर्ज हुआ है। इस घटना की पुष्टि के लिए जब हमने थाना प्रभारी गैंदसिंह ठाकुर से बात की। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज हुआ है अभी सामान जब्ती का सिलसिला चल रहा है। कल तक पूरे मामले का खुलासा होगा। अभी कार्यवाही जारी है। इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। वही जब हमने पूरे मामले की अपने स्तर पर पड़ताल की तो एक बड़ा खुलासा यह हुआ कि दुकान के ही कर्मचारी बड़ी ही चालाकी के साथ दुकान के छत व खिड़की की ओर से सामानों को पीछे फेंक कर बाद में दुकान बंद करने के बाद वहां से सामान उठाकर ले जाया करते थे। ऐसा कई महीनों से चल रहा था। जब दुकानदार को महीने के हिसाब करने के दौरान काफी घाटा होने लगा। जितना माल बिका नहीं है उतना रुपया नहीं दिखता था, वही नुकसान होने लगा तो उन्हें संदेह हो रहा था कि आखिर सामान गायब कहां हो रहा है। तभी विगत सोमवार को उनके यहां काम करने वाले अशोक यादव ने शाम 7:00 बजे बताया कि दुकान का दो-तीन समान पीछे में फेंकाया पड़ा है। तब दुकानदार ने दुकान के पीछे में जाकर देखा तो उनके दुकान का पांच नग की गुटका व दो ना ट्यूब पड़ा हुआ था। दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों जिसमें शुभम साहू ग्राम चिल्हाटी कला, टोमेश्वर उर्फ पप्पू साहू ग्राम मनौद, चंदू उर्फ चंद्रशेखर मंडावी ग्राम औराभांठा,मुकेश साहू ग्राम चिल्हाटी कला, हिमांशु पारकर ग्राम ओरमा को पूछने पर पता चला कि सभी लोग किसी किसी रोज दुकान के ऊपरी मंजिल में लगे लोहे का जाली तरफ से सामान को चोरी से दुकान के पीछे में फेंक देते थे और रात में दुकान बंद होने के बाद घर जाने के समय सामान को अपने साथ ले जाते थे। इस प्रकार उनके दुकान से कई सामान अत्यधिक मात्रा में लगभग कीमती ₹3 लाख की चोरी करके ले गए हैं।

You cannot copy content of this page