लोहारा के वार्ड 15 में हुआ पाइपलाइन का विस्तार, वर्षों पुरानी पानी की समस्या हुई दूर

बालोद। अनिला भेड़िया के विधायक प्रतिनिधि गोपी साहू ने विधायक और पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद को अपनी शुभकामनाएं देते प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि स्थानीय विधायक अनिला भेड़िया द्वारा अनुशंसित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू द्वारा प्रस्तावित एवं स्वीकृत रामनगर डौंडीलोहारा में वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद किशोर दीवान के सूझबूझ, विवेक और प्रयास एवं पहल से पहली बार नगर पंचायत डौंडीलोहारा के वार्ड क्रमांक 15 में 23 वर्ष पश्चात पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य एवं नागरिकों के अति आवश्यक मांग अनुरूप सार्वजनिक नल उपलब्ध कराकर कार्य पूर्ण कराए गए। वार्ड वासी ने खुशी जाहिर करते हुए पार्षद के सराहनीय कार्य पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बधाई देकर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस दौरान कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता टुमन लाल सिन्हा वार्ड वासी रोहित भैया मातृशक्ति और युवा बहने उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page