“जीवन लंबा होने के बजाए महान होना चाहिए” : विधायक कुंवर निषाद

बालोद। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर विधायक कार्यालय अर्जुंदा में विधायक कुंवर सिंह निषाद की उपस्थिति एवं संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा के नेतृत्व में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विधायक ने कहा बाबा साहब ने समाज के शोषित, वंचित और दलित वर्ग के उत्थान के लिए सतत् संघर्ष किया और आजादी के पश्चात् संविधान का निर्माण कर देश के सभी नागरिकों को समानता के साथ जीने का अधिकार दिया। उनके जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए।आइए हम सभी बाबा साहब की जयंती पर संविधान की रक्षा हेतु समर्पित रहने का प्रण लें। इस अवसर अनुभव शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, मंगल साहू, हरीश चंद्राकर, हरि साहू ,डोमन ठाकुर ,अशोक देवांगन, ललित जोशी, राजू पारख, राजू देवांगन एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।