निपानी में बेडरूम में महिला की हुई हत्या, सिर पर धारदार हथियार से हुआ है हमला, गंभीर चोट के निशान, फर्श पर बिखरा मिला खून, पुलिस कर रही छानबीन

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम निपानी में एक 35 वर्षी महिला मीना उर्फ रामबती साहू की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। रामबती उर्फ मीना की लाश उनके ही बेडरूम में फर्श पर पड़ी मिली। सिर पर गंभीर चोट के निशान है तो फर्श खून से लथपथ दिखाई दे रहा है। लाल साड़ी पहनी महिला का शव चित हालत में पड़ा मिला। सिर से काफी खून बह चुका था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी । जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की बताई जा रही है। मृतिका के पति रामेश्वर उर्फ गोलू साहू एक नाचा पार्टी में कलाकार है। जो कार्यक्रम के चलते घटना के दिन घर पर नहीं थे। अपितु बाहर कार्यक्रम में गए थे । दूसरे दिन सुबह उन्हें घटना की जानकारी मिली। इधर बताया जाता है कि रामेश्वर और उनके भाइयों के बीच बटवारा हो चुका है। सभी एक ही आंगन से लगे हुए पृथक घरों में अलग-अलग निवास करते हैं। घटना की रात को अलग मकान में मृतका के जेठ विजय और उनकी पत्नी , मृतिका की लकवा ग्रस्त सास व उनके ससुर श्याम साहू अलग मकान में रह रहे थे । मृतिका के बच्चे सहित अन्य सदस्य परिवार में किसी रिश्तेदार के यहां षष्ठी कार्यक्रम में साड़ी भेंट करने के लिए गए हुए थे। मृतिका के दो बच्चे एक लड़का एक लड़की है। वह दोनों भी कार्यक्रम गए थे। रात में करीब 11 बजे जब बच्चों सहित अन्य रिश्तेदार घर पहुंचे तो उनकी बेटी मां के पास सोने जा रही हूं, कहकर कमरे की ओर गई तो खून से लथपत लाश देख चौंक गई। फिर उन्होंने घर के सदस्यों को जानकारी दी। देर रात को कोटवार को खबर और पुलिस तक भी सूचना पहुंचाई गई। रात होने के कारण जांच बाधित होता है इसलिए कमरे को सील कर दिया गया और सुबह से बालोद पुलिस, साइबर सेल और फोरेंसिक टीम अब जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी महीने 10 तारीख को ही उनके घर कुछ कारणों से विवाद हुआ था। जिसके बाद महिला पेटिकोट और ब्लाउज पहने घर से भागते हुए बचाव बचाव की आवाज लगाकर कोटवार और सरपंच के पास गई थी। क्या उस दिन हुई घटना का ताल्लुक इस हत्या से जुड़ा है? हत्यारा कौन है? परिवार के ही लोगों ने उसे मारा है या बाहर से आकर किसी ने हत्या की है? इन सभी पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है । अवैध संबंध के शक को लेकर भी पति-पत्नी के बीच पूर्व में विवाद होने की बात सामने आ चुकी है । हालांकि बालोद पुलिस ने अभी कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं किया है ।ना ही कोई संदेही को गिरफ्तार किया गया है। सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है।

You cannot copy content of this page