सेवा पखवाड़ा के तहत हो रहा विविध आयोजन, जुंगेरा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बालोद। ग्राम कोंहगाटोला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही के घर-घर जाकर संपर्क किया गया और प्रधानमंत्री की योजनाओं और जनकल्याणकारी सेवाओं को बताया गया। इस मौके पर पवन साहू , प्रेम साहू , जुंगेरा मंडल अध्यक्ष अरुण साहू, छगन साहू, बूथ अध्यक्ष राकेश सोनकर, नकुल देवांगन , धनराज देवांगन ,रेवाराम, सुखराम देवांगन, घासीराम देवांगन आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। वहीं इस कार्यक्रम के अंतर्गत सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा जिला बालोद के वरिष्ठ एवं विशिष्ट कार्यकर्ताओं के द्वारा मां बंजारी धाम जुंगेरा एवं हाई स्कूल जुंगेरा में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सेवा पखवाड़ा प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता पवन साहू, जुंगेरा मंडल अध्यक्ष अरुण साहू, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, वरिष्ठ नेता सतानंद साहू एवं भाजपा जुंगेरा मंडल के सभी वरिष्ठ एवं विशिष्ट कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। सभी ने मिलजुल कर मंदिर के आसपास और हाई स्कूल मैदान की साफ सफाई की।