बच्चों को संस्कार और राहगीरों को प्रसाद वितरित कर महिला समन्वय संगठन ने मनाया अनूठे ढंग से हनुमान जन्मोत्सव

बालोद। बालोद जिला के महिला समन्वय संगठन द्वारा हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन अनूठे ढंग से किया गया। इस अवसर पर हनुमान जयंती पर जहां बच्चों के बीच संगठन की महिलाओं द्वारा संस्कार शाला लगाकर बच्चों को नैतिक शिक्षा दी गई तो वहीं उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ाया गया और उसके महत्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही हनुमान मंदिर सिवनी के पास पूजा अर्चना के उपरांत राहगीरों और श्रद्धालुओं को हलवा पूड़ी और चना गुड़ का प्रसाद वितरित किया गया जिसमें संगठन की पूरी मातृ शक्ति का विशेष योगदान रहा। तो वही इस पहल की लोगों ने सराहना की। इस जन्मोत्सव के साथ-साथ हनुमान मंदिर सिवनी के पास ही एक मटका रखकर प्याऊ की व्यवस्था भी की गई। ताकि राहगीर आते जाते तपती गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके। इस तरह आयोजन को अलग-अलग प्रयासों से जोड़ते हुए सफल बनाया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से महिला समन्वय संगठन बालोद की जिला संयोजिका संगीता देवांगन, सहसंयोजिका डिंपल पटेल, गुमेश्वरी साहू, नोबिता शर्मा, रेनू साहू, सीमा चांडक, सुमति साहू, सुमन भारद्वाज आदि मौजूद रहे। समय-समय पर उक्त संगठन द्वारा महिलाओं और बच्चों के हित में और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विविध आयोजन किया जाता है।

You cannot copy content of this page