निषाद (केंवट) समाज का हुआ “वार्षिक महासम्मेलन-2025”

बालोद/दुर्ग। जिला दुर्ग ग्राम मडियापार (बोरी) में दुर्ग जिला एवं समस्त परिक्षेत्रीय संगठन छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज द्वारा आयोजित “वार्षिक महासम्मेलन-2025” में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज कुंवर सिंह निषाद व ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा शामिल हुए। विधायक द्वय ने भगवान श्री रामचंद्र जी की छायाचित्र पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना कर समाज एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की। विधायक श्री निषाद ने कहा कि समाज की एकता व मजबूती के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है। निषाद समाज को सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करना है। जब तक समाज में शिक्षा व संस्कार नहीं बढ़ेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। समाज के सभी कार्यक्रम में हमारे समाज के महान व्यक्तियों का संस्मरण करना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़े। इस अवसर पर जिला दुर्ग परिक्षेत्रीय संगठन के पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या निषाद समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।