प्रकृति का दोहन रोकने और बेटियों की सुरक्षा के लिए महाकाल कावड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी पदयात्रा, आप भी हो सकते हैं शामिल

बालोद। बालोद शहर की महाकाल कावड़िया टोली द्वारा गंजपारा बालोद में स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से एक पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जो कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हो रहा है। यह रैली पदयात्रा प्रकृति दोहन रोकने और बेटियों की सुरक्षा के लिए हो रही है। महाकाल टोली के सदस्यों ने बताया कि दुर्गा मंदिर से महाबली हनुमान मंदिर कमरौद धाम तक यह पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में कावड़िया टीम के अलावा आम नागरिक भी स्वेच्छा से शामिल हो सकते हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पदयात्रा में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। यात्रा शुक्रवार 11 अप्रैल की रात 11 बजे से निकलेगी और 12 अप्रैल हनुमान जयंती के दिन अलसुबह 5 बजे कमरौद पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

You cannot copy content of this page