दल्ली राजहरा के शमशेर सिंह बने मां कामधेनु सेवा दल के प्रदेश संयोजक

बालोद। राष्ट्रीय हित में समर्पित समाज सेवी संगठन हिंद सेना पूरे भारत में समाज सेवा के रूप मे कार्य कर रही है। हर राज्य में संगठन के हिन्द सैनिक के द्वारा हर वर्ग में समाज सेवा कर रहा है। जिसकी कमान मंगेश वैद्य के द्वारा संचालन किया जा रहा। छत्तीसगढ़ में तरुण नाथ योगी के हाथों मे संगठन की बागडोर सौंपी गई है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश में छत्तीसगढ़ माँ कामधेनु गौ माता सेवा दल का विस्तार हुआ। जिसके तहत दल्ली राजहरा के समशेर सिंग के हाथ छत्तीसगढ़ की कमान सौंपा गया। समशेर सिंग के प्रदेश संयोजक बनने पर सभी लोगो ने बधाई दी। उन्होंने कहा उनके हाथो में गौ माता सेवा करने का मौका मिला है जल्द ही नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे। साथ ही क़त्लखाने ले जाने वालो की खैर नही है। पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन करेंगे। हर जिलों मे गौधाम बनाएंगे। बूढ़े और कमजोर पशुओं की बाजारों में खरीदी बिक्री बंद कराएंगे। हिन्द सेना छत्तीसगढ़ मुख़्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कहा की जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन का विस्तार किया जाएगा । अब गो माता के तस्करो की खैर नही है। साथ ही गौ माता को राज्य पशु घोषित करने के लिए, छत्तीसगढ़ सरकार से भी निवेदन करेंगे।

हमारा अभियान राष्ट्रभक्ति राष्ट्र निर्माण

प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने हिन्द सेना के उद्देश्य बताया कि युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत करना है। गौ माता की तस्करी की रोकथाम गौ माता की रक्षा के लिए अभियान चलाने के लिए ही संगठन द्वारा मां कामधेनु दल का गठन किया गया है। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुँचाना तथा उन्हें लाभान्वित करना। महिलाओं पर अत्याचार जैसे दहेज प्रताड़ना, बाल विवाह, प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण रोकना तथा निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करना, अस्पृश्यता दूर करने / जातिवाद समाप्त करने हेतु प्रयास करना, प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम, सर्वशिक्षा अभियान, श्रमिक शिक्षा तथा समस्त शिक्षा के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करना, जरूरतमंद पीड़ित पक्ष को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना, नशा बंदी,स्वच्छता आदि हेतु जनजागरण शिविर, स्वास्थ्य शिविर, विधिक सहायता शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण शिविर आयोजित करना, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर खेल तथा खेल भावना को प्रोत्साहित करना आदि भी उद्देश्य है।इसके अलावाभ्रष्ट/रिश्वतखोर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अयोग्य चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को अवगत कराने,बाज़ार में बिक रही नकली वस्तुओं/औषधियों तथा काला बाज़ारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को अवगत कराने का काम भी मंगेश वैद्य राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्द सेना,पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देशों अनुसार किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page