परसुली के गौ सेवकों की युवा टीम कर रही तपती धूप में गौ माता के लिए कोटना की व्यवस्था, 2023 से जारी है पहल

हादसों से मवेशियों को बचाने के लिए भी करते हैं रोज रात को रेडियम बेल्ट पहनाने का काम
बालोद। बढ़ती और तपती गर्मी के बीच बेजुबान जानवरों की चिंता करते हुए परसुली के गौ सेवा टीम के युवा इन दिनों कोटना रखने का कार्य कर रहे हैं। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों सहित लोगों के घरों के आसपास यह कोटना रखा गया है और उसमें आसपास के लोगों को पानी रखने की जिम्मेदारी भी सौंप रहे हैं। ताकि गर्मी में भटकते बेजुबान यहां अपनी प्यास बुझा सके। गौ माता की सेवा के लिए 2023 से निरंतरता के साथ कार्यरत परसुली के युवाओं का बेजुबानों के प्रति प्रेम देखते ही बनता है। लगातार हो रही सड़क हादसों को देखते हुए मवेशियों को इन हादसों का शिकार होने से बचाने और लोगों को भी सुरक्षित करने के लिए इन गौ माताओं को रेडियम बेल्ट पहनाने का काम परसुली के युवा कई महीनो से कर रहे हैं।
इस तरह से हुई गौ सेवा की शुरुआत
गौ सेवा युवा टीम के प्रमुख विक्की सिन्हा ने बताया कि मेरे सामने में एक बार गौ माता का एक्सीडेंट हुआ था और वह गौ माता खत्म हो गया। यह दुखद घटना मुझसे देखा नहीं गया। तब से मैंने एक बात ठानी कि गौ माता की सेवा करना है। उस दिन तो मैं अकेला था फिर मेरे गांव के कुछ भाई लोग मेरे साथ देने लगे और गौ माता को एक्सीडेंट से बचाने के लिए गौ माता के गले में रेडियम बेल्ट लगाना शुरू किए। ताकि रात के समय गौ माता दूर से ही दिख जाए। यह सेवा और पहल नवंबर 2023 से शुरू किए हैं तब से युवा हर रात गौ माता के गले में रेडियम बेल्ट लगाने जाते है।
विभिन्न स्थानों पर रख चुके 100 से ज्यादा कोटना
अभी गर्मी के दिनों में प्यासे गौ माता पानी के तलाश में इधर उधर भटकते है इसलिए इनके लिए पानी का कोटना कई अलग अलग गांव के अलग अलग जगहों पर रखे है। अब तक 100 से ज्यादा कोटना रखे जा चुके हैं अभी और भी कोटने की व्यवस्था कर रहे है। युवाओं के इस काम से प्रभावित होकर अन्य लोग भी अपने तरफ से गौ माता के लिए दान भी कर रहे।अब तक ग्राम परसुली, पसौद , देवरी , नाहंदा , जेवरतला , रानीतराई , भंडेरा परसाडीही , सूरेगाँव , खेरथा , खैरा आदि जगहों पर गौ माता के लिए पानी का कोटना रख चुके हैं।
घायल गौ माताओं का इलाज और सेवा करते हैं
हादसे में घायल गौ माताओं का इलाज और उनकी सेवा भी ये युवा करते है और कहीं भी गौ माता नाले, गड्ढे, कुएं कहीं भी रहते है तो उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर रखते हैं। इस नेक काम में गौ सेवक विक़्की सिन्हा, पवन सिन्हा, मोन्टू सिन्हा ,निखिल साहू ,केशव साहू ,बालू साहू, नागेन्द्र साहू वामन सिन्हा , युगल किशोर साहू , लोकेन्द्र यादव , अमन राजपूत, हर्ष साहू आदि जुटे हैं। युवाओं ने लोगों से यही अपेक्षा की है कि गर्मियों के दिनों में गौ माता के लिए कोटना भी नहीं तो कम से कम एक बाल्टी पानी अपने घर के सामने जरूर रखे।