विभिन्न ग्रामों के कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निवेंद्र सिंह टेकाम

डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष निवेंद्र सिंह टेकाम मंगलवार को विभिन्न गांव में आयोजित कर्मा जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने साहू समाज के लोगों की एकजुटता की सराहना करते हुए समाज को शिक्षित और नशा मुक्ति की अपील की। इस क्रम में वे ग्रामीण साहू समाज के तत्वाधान में आयोजित ग्राम अण्डी में भक्त मां कर्मा जयंती में शामिल हुए। जिसके तहत 10 बजे गली भ्रमण शोभायात्रा, 01 बजे भक्त माता कर्मा का प्राण प्रतिष्ठा एवं आरती हुई। शाम 4 बजे अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन हुआ । रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ी पंडवाणी गायिका यशोमति सेन ग्राम बोरिद वि.खं. फिगेश्वर जिला गरियाबंद की प्रस्तुति हुई।इस आयोजन के मुख्य अतिथि युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम अध्यक्ष नगर पंचायत डौण्डी लोहारा ने आयोजन की प्रशंसा की। अध्यक्षता डॉ. रेमन सिंह अटल अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज अण्डी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में टिकेश्वरी साहू जनपद सदस्य डौण्डीलोहारा, विशेष अतिथि संतोष कुमार जैन सरपंच ग्राम पंचायत अण्डी, विद्या दीनदयाल साहू कोहका भिलाई, डॉ. भागवत राम साहू भूतपूर्व सरपंच, चंद राम ठाकुर ग्राम पटेल, राम किशन ठाकुर, संत राम पोंगरा, हिरई बाई ठाकुर पूर्व सरपंच, धनेश्वरी रेमन अटल, देवलाल मालेकर सचिव ग्राम पंचायत अण्डी, राम सिंह पटेल, भाव सिंह यादव, रामकिशन शर्मा गणेश राम सिन्हा,सुफल दास मानिकपुरी, बनवाली राम रंगारी, चोवा राम देवांगन, माखन लाल सेन, रघुनंदन भुआर्य सहित अन्य मौजूद रहे।
इन गांव में भी पहुंचे आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में
कर्मा जयंती के अवसर पर विभिन्न गांव में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष युवराज श्री टेकाम शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जिसके तहत वे मंगचुवा ग्रामीण साहू समाज एवं समस्त ग्रामवासी डूमरटोला के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां सुबह 9 बजे कलश यात्रा, 10 बजे आरती और 12 बजे उद्बोधन का कार्यक्रम हुआ। यहां मुख्य अतिथि लाल निवेंद्र थे। इसके अलावा अध्यक्षता भाजपा रेंगाडबरी मंडल अध्यक्ष युवराज साहू, ग्रामीण अध्यक्ष भानु राम साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मानकीबाई, जुन्नापानी सरपंच श्वेता पोर्ते , मंगचुआ सरपंच उमा पूनम चंद जैन, रेंगाडबरी सरपंच भावना जयेश जैन, कुदारीदल्ली सरपंच रिस्की कोमल दुग्गा , तुरमुड़ा सरपंच चेतराम, करतूटोला सरपंच हरक राम, कर्रेगांव सरपंच रेलहा राम, ग्राम पटेल अशोक सहारे, मनोहर ओटी मौजूद रहे। आयोजन में भूतपूर्व सचिव जानसिंह साहू, उपाध्यक्ष देवार सिंह साहू, सचिव संपत हिरवानी, संरक्षक कवल सिंह साहू, कोषाध्यक्ष श्यामलाल साहू, भगवानी राम, बुधेराम साहू सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा। इसी तरह ग्राम कसही में भी मुख्य अतिथि के तौर पर कर्मा जयंती में श्री टेकाम शामिल हुए। यहां आयोजन की अध्यक्षता ग्रामीण साहू समाज कसही के अध्यक्ष राममिलन हिरवानी ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जनपद सदस्य डोमेन्द्र सिंह राजपूत, यशवंत साहू, सरपंच एन कुमारी रांडे, उप सरपंच नरेंद्र साहू, महावीर कलिहारी, रोहित चंदन, बसंती चंदन, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।