पुरूर शीतला तालाब में मिली अज्ञात पुरुष की लाश, नही हो पाई पहचान

गुरुर। गंगाबाई देवदास उम्र 64 वर्ष निवासी मिर्रीटोला (पुरूर) ने बताया घटना समय 17 मार्च. से 19 मार्च .2025 के मध्य है।घटना स्थल :ग्राम पुरूर शीतला तालाब है। जहां एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 50 से 55 वर्ष की लाश मिली है। जिसके मृत्यु का कारण पानी में डूबना है।कायमीकर्ता सहायक उप निरीक्षक भुजबल साहू थाना पुरूर ने बताया सुचक ग्राम कोटवारीन गंगाबाई देवदास निवासी मिर्रीटोला (पुरूर) ने थाना हाजिर आकर जुबानी मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 50 से 55 वर्ष के मध्य जो हमारे ग्राम मिर्रीटोला (पुरूर) शीतला तलाब किनारे पानी में चित अवस्था में मृत हालत में पड़ा है। जो बदन में भूरा रंग का टीशर्ट पहना हुआ है एवं मृतक का शरीर पानी में डूबने से पूरी तरह सुजन हो गया है। जिससे मृतक के शव का पहचान नही हो रहा है। उक्त रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मामले की जानकारी प्रतिलिपी एसडीएम गुरूर को भी भेजी गई है।

You cannot copy content of this page