सड़क हादसे में ढाबा के कुक की मौत
गुरुर। थाना- पुरूर में मर्ग क्रमांक 15/2025, धारा 194 बीएनएसएस के तहत एक हादसे में मौत का मामला दर्ज किया गया। सूचना देने वाले कन्हैया लाल चनाप निवासी ग्राम चिटौद थाना पुरूर ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च के रात्रि करीबन 8 से 9 बजे के मध्य यह घटना हुई। एन.एच. 30 मार्ग पावर हाउस के सामने ग्राम चिटौद के पास मनोज कुमार लीम्बू पिता कालू बहादुर लीम्बू उम्र 46 साल निवासी बस्ती थाना फुलबदर जिला दार्जलिंग (पश्चिम बंगाल) हाल पता हाइवे ढाबा ग्राम चिटौद की मौत हो गई।मृत्यु का कारण रोड एक्सीडेंट है। मामले के थाने में कायमीकर्ता सउनि. भुजबल साहू थाना पुरूर ने बताया सूचनाकर्ता कन्हैया के अनुसार दिनांक 19 मार्च को वह अपने निजी काम से ग्राम चिटॉद से पुरूर की ओर जा रहा था। जो रात्रि करीबन 8 से 9 बजे पावर हाउस बिजली आफिस के सामने पहुंचा था। तभी धमतरी की ओर से आ रही मोटर सायकल के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड़ में पैदल चल रहे व्यक्ति को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिससे पैदल चल रहे व्यक्ति रोड़ किनारे गिर गया एवं मोटर सायकल चालक भी रोड़ किनारे गिर गया। तब वह तत्काल जाकर देखा तो पैदल चल रहे व्यक्ति मनोज कुमार लीम्बू जो निवासी बस्ती थाना फुलबदर जिला दार्जलिंग (पश्चिम बंगाल) हाल पता हाइवे ढाबा ग्राम चिटौद मे कुक का काम करता था, जिसके सिर में गंभीर चोटें आई थी एवं मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक सी.जी. 05 ए के 3139 के चालक एवं पीछे बैठे व्यक्ति को भी चोटें आई थी। जो वहां से अपने मोटर सायकल को छोडकर चले गये। कन्हैया ने हाईवे ढ़ाबा के संचालक को फोन कर बताया, तब उन लोगों के द्वारा मनोज कुमार लीम्बू को ईलाज हेतु तत्काल पुरूर अस्पताल ले जाकर भर्ती किये। जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर मनोज कुमार लीम्बू का मौत होना बताये। उक्त रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेश्न कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
Leave a Comment