शासकीय करण की मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

“मोदी की गारंटी” को पूरा करने की प्रमुख माँग, पंचायत स्तर पर सभी योजनाएँ ठप
बस्तर। प्रदेश में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को लेकर सचिव संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल से 73 पंचायतों में विकास कार्य ठप हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पंचायत सचिव संघ ने सरकार पर चुनावी वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी करने की अपील की है।
“मोदी की गारंटी” का वादा पूरा करे सरकार – पंचायत सचिव संघ
पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रूप सिंह बघेल ने बताया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी” में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था। लेकिन चुनाव के बाद इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। प्रदेश स्तरीय सचिवों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री एवं अन्य बड़े नेताओं ने इस मुद्दे को जायज माना था
हड़ताल से पंचायत स्तर पर कार्य प्रभावित
संघ के मीडिया प्रभारी ललित बघेल ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है और “मोदी की गारंटी” के नाम पर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। वहीं, ब्लॉक सचिव पीला सिंह ठाकुर ने भी सरकार के अड़ियल रवैये पर नाराजगी जताई। बस्तर जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों में हड़ताल का व्यापक असर देखा जा रहा है। पंचायत सचिवों के काम बंद करने से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, राशन वितरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने जैसे सभी कार्य ठप हो गए हैं।
संघ का ऐलान – जब तक मांग पूरी नहीं, हड़ताल जारी रहेगी
पंचायत सचिव संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार शासकीयकरण की उनकी मांग को पूरी नहीं करती, हड़ताल जारी रहेगी। इससे प्रशासन और ग्रामीणों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सचिव संघ ने सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील की है, ताकि पंचायत स्तर पर रुके हुए कार्य फिर से शुरू किए जा सकें। इस अवसर पर धनेश्वर जोशी, विद्या नेताम,हेमधर ठाकुर,पदम् बघेल,मदन बघेल,नेहरू मौर्य, लक्ष्मी नाथ निषद,जगदीश कश्यप,लक्ष्मण बघेल ,दिलीप कश्यप,देवेश ठाकुर,राजकुमार बघेल,साधुराम मौर्य, कन्हाई राम कश्यप,भीम बघेल, हुकुम ठाकुए,राजेश नेताम,पनकु राम कश्यप, अनन्त कश्यप,जय सिंग कश्यप,पूर्णिमा सार्दुल,श्रीमतीसूर्या यादव, पारेश्वरी बघेल,संगीता,यादव,पुष्पलता ठाकुर,दीपिका गाँवर,बिगनेश्वर सार्दुल,जोगेंद्र पांडेय, मनु बघेल,चेतना बघेल,ख्तू सिंह ठाकुर,विक्रांत भारद्वाज श्रीमती सोना देइ,बघेल, जोगेश्वर पाणिग्राही, रिंगो दीवान,सहित सभी उपस्थित थे।