10 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी शिक्षकाे के लिए क्रमाेन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश जारी करे छत्तीसगढ़ सरकार

बालोद/ रायपुर। प्रदेश के व्याख्याता संगठन छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि साेना साहू के पक्ष में हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के डबल बैंच के निर्णय के बाद से सभी 180000 शिक्षक एल बी संवर्ग की सबसे बडी जीत है। क्योंकि क्रमाेन्नत वेतनमान काे लेकर प्रदेश के शिक्षकाे द्वारा विगत 15 वर्षाे से अनेकाे बार संघर्ष किया है, पूर्व सेवा की गणना की मांग लगातार शिक्षक संगठन कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में कार्यरत सभी एल बी संवर्ग शिक्षक जिन्हाेने एक ही पद मे 10 वर्ष बिना प्रमाेशन के पुर्ण कर लिया है, ऐसे सभी शिक्षकाे काे क्रमाेन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश जारी किया जाए। साेना साहू एवं उनके पति श्री रामनिवास साहू के संघर्ष ने शिक्षकाे में क्रमाेन्नत वेतनमान की उम्मीद जगाई है, जिस पर हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार के एसएलपी खारिज करके मुहर लगा दी है, जिससे सभी शिक्षक समुदाय में हर्ष का महाैल है
उगाही करने वाले से सावधान
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ ऐसे भी लाेग है जाे काेर्ट केस के नाम पर शिक्षकाे से उगाही कर सकते है, ऐसे लाेगाे से शिक्षक समुदाय काे सावधान रहने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश सचिव और बालोद जिले में सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता विवेक धुर्वे ने कहा कि समान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनॉक 24/04/2006 व दिनॉक 10/03/2017 काे क्रमाेन्नत वेतनमान के लिए 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष में द्वितीय क्रमाेन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान करने का आदेश के तहत प्रदेश में कार्यरत सभी शिक्षकाे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदेश जारी किया जाए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे , प्रदेश सहउपाध्यक्ष गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार, अनिता घाेरपडे जिला अध्यक्ष धमतरी, मधुसूदन सिंह जिला अध्यक्ष बीजापुर, लक्ष्मीनारायण साहू जिला अध्यक्ष बेमेतरा, शिवशंकर सिंह कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बस्तर, भारती साहू कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, रश्मि पटेल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रायपुर, चंद्रकला साहू ( सरगुजा), जीसी देवांगन( जांजगीर चापा), रवि गुप्ता( कवर्धा), अनिल जैन( जगदलपुर), चेतना गुप्ता (रायपुर, प्रतिभा लिमशाकरे( रायपुर)),संजय देवांगन ( अंबागढ चाैकी), सुधीर दूबे( जशपुर), नवीन साहू ( धमतरी), मिताली ( डाेंगरगांव), एल एन साहू ( बेमेतरा), माेना प्रधान( दुर्ग), रामनारायण शर्मा( कांकेर), अजय चंद्राकर( महासमुंद), वृत्युंजय भारती (धमतरी), श्यामद्ववेदी( महासमुंद), सीबा(बालाेद), दीपक ( रायगढ़), याेगेश्वर दिवान ( गरियाबंद), विनय साहू ( दंतेवाड़ा), उमाशंकर साहू ( दंतेवाड़ा), वासु देवांगन ( मानपुर- माेहला) एवं अन्य व्याख्याता साथियों ने काेर्ट का आभार जताया।