परीक्षा में सफलता के साथ पेन भेंट कर दी जनपद सदस्य लोकेश डड़सेना ने शुभकामनाएं


बालोद। जनपद सदस्य लोकेश डड़सेना अपने क्षेत्र के स्कूलों के भ्रमण पर निकले हुए थे। इस दौरान उन्होंने परीक्षा दिला रहे बच्चों से भेंट कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तो साथ ही उन्हें अपनी ओर से पेन उपहार के तौर पर देते हुए पढ़ाई में मेहनत कर सफल होने की नसीहत दी। इस दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल कन्नेवाडा के प्राचार्य कविता वानखेड़े, आर के रानाडे, सिन्हा सर , नंद सर एवं प्रतिभा ठाकुर, सहारे मैडम एवं समस्त स्कूल के स्टॉप सर, मैडम ने नवनिर्वाचित जनपद सदस्य लोकेश डड़सेना और नवनिर्वाचित धनंजय साहू उपसरपंच करहीभदर को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। लोकेश डड़सेना जनपद सदस्य और धनंजय साहू उपसरपंच करहीभदर ने अपने क्षेत्र क्रमांक 11 के शासकीय हाई स्कूल करहीभदर का भ्रमण किया। जिसमें स्कूल के स्टॉप और विद्यार्थियों ने गुलाल लगाकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किए। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य लोकेश डड़सेना और धनंजय साहू उपसरपंच द्वारा स्कूली बच्चों को पेन भेंट कर कहा कि पेपर में अच्छे अंक दर्ज कर अपने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन करे।