चिचबोड़ में नए सरपंच ने किया पदभार ग्रहण

बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिचबोड़ में सरपंच भागवत प्रसाद ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच ने उसे विधिवत पंचायत से संबंधित दस्तावेज सौंपते हुए उनके नए कार्यकाल की शुरुआत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपसरपंच कविता ध्रुव, पूर्व सरपंच हीराधर मेश्राम, सचिव भवन लाल साहू आदि मौजूद रहे।