मनकी में मौत का मंजर:खड़ी ट्रक के पीछे घुसे बाइक सवार तीन युवक, समा गए मौत के मुंह में

मृतक तीनों युवक

बालोद/अर्जुंदा । अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम मनकी के पास घर पहुंचने से पहले तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बीती रात को हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों ही मृतक युवक मनकी के ही रहने वाले हैं। जो तेलीटोला से फाग प्रतियोगिता देखकर देर रात को घर लौट रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से तीनों बाइक सवार युवक टकरा गए। हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी। हालांकि इसकी पुष्टि अर्जुंदा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने की। हादसे की वजह अंधेरे में खड़ी ट्रक और तेज रफ्तार बाइक दोनों को ही मानी जा रही है। तीनों मृतक में एक नाबालिक शामिल है। जिसका नाम 17 वर्षीय पीयूष साहू है। साथ ही 2 अन्य मृतक में अनिल साहू उम्र 18 साल और विकास ठाकुर उम्र 22 साल शामिल है। इस घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।

You cannot copy content of this page