सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में हुआ दीक्षांत और होली मिलन समारोह का आयोजन, जमकर झूमे बच्चे, शिक्षकों सहित अतिथियों ने गाया फाग गीत

बालोद। बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में दीक्षांत एवं होली मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विविध आयोजनों के साथ बच्चो, पालकों ,शिक्षक और अतिथियों ने मिलकर सामूहिक रूप से फाग गीत गाया।

तो वहीं बच्चे जमकर नगाड़े की थाप पर थिरकते नजर आए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य दमयंती सुभाष हरदेल थी। अध्यक्षता खिलानंद गिलहरा ने की।

विशेष अतिथि के रूप में सरपंच देवकुंवर कोसीमा, उप सरपंच मनोज सुकतेल, समाजसेवी सुभाष हरदेल, राजेंद्र जेठमल, कोमिन साहू, अभ्यास साहू, बेनीराम साहू, नूनकरण नेताम, दुर्गेश नेताम, पंचों में खेमलता महार, मोनिका साहू, यशवंत गायकवाड, ठाकुर राम देशमुख, बिंदु बाई हिरवानी, भोज भाई देशमुख, शशि कला मिश्रा, टामेश्वरी देशमुख, राधा मंडावी ,मंजू धर्मेंद्र यादव, राजेश्वरी यादव, सोन कुंवर मरकाम,दौलत कुमार कोसिमा,दीपक यादव आदि मौजूद रहे। इस दौरान कक्षा आठवीं के बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई तो वहीं विद्यालय की शिक्षा कुमारी रितु पिस्दा को भी विवाह तय होने के कारण सम्मान पूर्वक विद्यालय से विदाई दिया गया।

इस अवसर पर कक्षा आठवीं के बच्चों ने अपना अनुभव भी साझा किया। तो वहीं इशारों को समझना प्रतियोगिता में प्रथम गुंजा, लीना और द्वितीय लावण्या और पूजा रही। साड़ी पहनो सुंदर दिखो (छात्रों की) प्रतियोगिता में प्रथम तुषार, द्वितीय ऋषि रहे। समाज सेवा करने वाली छात्रा के रूप में संक्रांति मरकाम और विद्यालय में अधिक उपस्थित 181 में से 180 दिन विद्यालय आने पर छात्रा गायत्री देशमुख को सम्मानित किया गया।

तो वही सबसे सदाचारी और शिष्ट बालिका के रूप में रुचिका साहू को सम्मानित किया गय। मंच संचालन शिक्षक धनंजय साहू और डेंगरापार के राजेंद्र खरे ने किया विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विभिन्न पुरस्कार, उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ताराचंद साहू, शिक्षकों में रेखराम देशमुख, खेमिन साहू, रीना देशलहरे, भावना सुनहरे, माधुरी यादव, चैन कुमारी नेताम, लक्ष्मी साहू, त्रिवेणी दुबे, रितु पिस्दा, नुमेश्वरी विश्वकर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर हरीश साहू मौजूद रहे।