होली में रंग लाया प्रयास: नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम के प्रयासों से धनगांव के शीतला मंदिर में मिलेगी बिजली की सुविधा, सड़क भी बनेगी

बालोद/ डौंडीलोहारा। नगर पंचायत अध्यक्ष निवेंद्र सिंह टेकाम के प्रयासों से सिर्फ नगर ही नहीं गांव की छोटी बड़ी समस्या भी हल होने लगी है। ऐसा ही एक मामला ग्राम धनगांव में सामने आया है। जहां के शीतला मंदिर में बिजली पोल की सुविधा उपलब्ध कराने और वहां तक जाने के लिए सड़क बनाने के लिए लाल निवेंद्र सिंह टेकाम द्वारा किया गया प्रयास आखिरकार होली के अवसर पर रंग लाया है। उक्त मंदिर परिसर में विद्युत कनेक्शन की सुविधा नहीं होने से शाम होते ही मंदिर स्थल व आसपास अंधेरा हो जाता था। जिसे देखते हुए ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए जन-जन के नेता लाल निवेंद्र ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और अब उक्त कार्य की स्वीकृति मिल गई है। होली के इस पावन अवसर पर धनगांव वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है । इस संबंध में स्वीकृति के उपरांत विगत दिनों ग्रामीणों की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने ग्राम पहुंचकर उक्त विद्युतीकरण पोल विस्तार और सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया और इस उपलब्धि के लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया सदियों पुराना बना शीतला मंदिर जहां आज तक जाने का साधन अच्छे से नहीं हो पा रहा था तथा आज तक माता जी के मंदिर में विद्युत कनेक्शन भी नहीं पहुंच पाया था जिसको मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों ने अपनी गुहार लाल निवेंद्र सिंह टेकाम से लगाई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए श्री टेकाम ने तत्काल मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या को उनके समक्ष रख कार्य स्वीकृति करवाया। जिसमें सभी ग्रामीणों ने मुख्य
मंत्री और श्री टेकाम का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा सदियों से मां शीतला मंदिर तक रोड नहीं गया था और आने-जाने में बहुत परेशानी हुआ करती थी और वहां बिजली की व्यवस्था नहीं थी । तो तत्काल मुख्यमंत्री से बात कर निवेंद्र ने इसको पास करवाया है। बिजली का पोल और सड़क दोनों की सौगात जल्द मिलेगी। भूमि पूजन हो गया है। काम जल्दी शुरू हो जाएगा।
मांग को गंभीरता से पूरा करने के लिए निवेंद्र ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
वही लगातार उनकी मांगों को गंभीरता से सुनने व उन पर पहल करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष निवेंद्र सिंह टेकाम ने भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय विधायक लाल महेंद्र सिंह टेकाम और माता विधायक स्वर्गीय नीलिमा सिंह टेकाम उनके प्रेरणा स्रोत हैं। जो सिर्फ लोहारा नगर ही नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक गांव की जन समस्याओं को लेकर सजग और सक्रिय रहते थे। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए भी प्रत्येक गांव की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करते हैं। और यही वजह रही है कि उनकी सक्रियता को देख मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी उनकी मांगों को प्राथमिकता से लेते हैं । धनगांव वासियों की मांग पूरी करने पर अध्यक्ष निवेंद ने मुख्यमंत्री सहित संबंधित स्वीकृति हेतु विभाग का भी आभार जताया है।