पाररास बालोद में 16 मार्च रविवार को एक दिवसीय फाग गीत एवम् झांकी प्रतियोगिता होगी

बालोद। बालोद के पाररास वार्ड 20 में जय मां लक्ष्मी फाग उत्सव समिति के तत्वावधान में 16 मार्च रविवार को एक दिवसीय फाग गीत एवम् झांकी प्रतियोगिता का अयोजन समस्त वार्ड वासियों के सहयोग से सम्पन्न होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न ख्याति प्राप्त मंडली अपनी प्रस्तुति देंगे। सभी मंडली के लिए आकर्षक पुरस्कार सहित प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम आने वाले मण्डली को नगद राशि सहित मोमेंटो अतिथियों के करकमलों से प्रदान की जायेगी। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में छायाविधायक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव, नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, भाजपा महामंत्री पूर्व पार्षद संतोष कौशिक, पार्षदगण गिरीजेश गुप्ता, कसिमुददीन कुरैशी पुष्पा ईश्वर साहू , पूर्व पार्षद सरोजनी साहू, कैलाश बिसाई, सहित गणमान्य नागरिक गण उदघाटन एवम् समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आयोजन समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने दी।

You cannot copy content of this page