समाज सेवी संस्था भगत सिंह रक्तवीर परिवार ने घरौंदा स्कूल एवं वृद्धाश्रम में मनाई होली

बालोद। बालोद में एक अनोखी होली देखने को मिली। बालोद शहर के समाज सेवी संस्था भगत सिंह रक्तवीर परिवार ने घरौंदा स्कूल एवं वृद्धा आश्रम में होली खेली और फल वितरण कार्यक्रम किया। विगत 14 वर्षों से चल रही उक्त संस्था समाज सेवा एवं जन सेवा कार्य पर अपनी सेवा दे रहे है। इस ग्रुप का कार्य रक्तदान महादान, नेत्र दान, शरीर दान एवं जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा कार्य करते आ रहे हैं। होली की उक्त कार्यक्रम में भगत सिंह रक्तवीर परिवार बालोद से दिलीप कौशिक, रविंद्र नेताम, महेश पटेल, टिकेंद्र देवांगन, शशी कला ठाकुर, पायल ठाकुर चुन्नी मंडावी आदि मौजूद रहे।
समय समय पर करते हैं रक्तदान

आपको बता दें कि उक्त भगत सिंह रक्तवीर परिवार बालोद समय समय पर लोगों को रक्तदान कर जान बचाता आया है। विगत दिनों सुमित शर्मा वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद ने अपना AB+ और शहर कांग्रेस अध्यक्ष भाई साजन पटेल ने भी अपना O+ रक्तदान महादान कर जरूरत मंद मरीज को डोनेशन किया था। इस तरह के नेक कार्य पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अजय साहू, उत्तम टंडन, दिलीप कुमार और भगत सिंह रक्तवीर परिवार बालोद से दिलीप कौशिक रविंद्र नेताम रोशन सुंदर चंद्राकर राहुल सोनी इत्यादि लोगों ने सराहनीय कार्य पर प्रशंसा किया।